सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स कौन सा है | High Demand 5 Best Future Proof Computer Courses

High Demand Computer Course in Hindi - दोस्तों आज किसी भी फील्ड में Computer Skills जरूरत हो गई है। आजकल हर मॉडल बिजनेस कंप्यूटर्स पर निर्भर करते हैं। हर छोटे बड़े कामों के लिए ऐसे में कंप्यूटर रिलेटेड डिजिटल स्किल्स की डिमांड बढ़ता ही जा रही है। अगर आपके पास कंप्यूटर स्किल्स नहीं है तो आपको एक अच्छी जोब ढूंढने में बहुत परेशानी होती है तो अगर आपने सभ्यता से अपनी 12th स्टैंडर्ड कंप्लीट की है और आप कंप्यूटर कोर्स करके और पेसा कमान चाहते हैं तो बने रहिए हमारे साथ हम आपके लिए टॉप फाइव ऐसे कंप्यूटर कोर्स सिलेक्ट करके लाए हैं जिसके बाद आप एक हैंडसम सैलरी वाला चॉप इजीलि सिक्योर कर सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि इन कोरसिस को सारी कोम्प्लीट करें और ढेर सारी प्रैक्टिस करते रहेंगे।

यह एक मिथ है कि ट्वेल्व स्टंडेड पास करने के बाद आपको वेल पैड जॉब नहीं मिल सकती अगर आप अभी एजुकेशन करना भी चाहते हैं पर साथ ही एक स्ट्रांग आर्निंग भी करना चाहते हैं तो Computer course best option है। लेकिन सबसे इंपोर्टेंट है कि आप सही कोर्स क्लिक करें। वैसे तो आपको ऑनलाइन हजारों Free और Paid course मिल जाते हैं। लेकिन आपको प्रोफेशनली ट्रेंड करने के लिए राइट चॉइस का कोर्स होना काफी मेजर रोल प्ले करता है। कंप्यूटर कोर्स कई तरह के ऑफर किए जाते हैं पर आपको वह कोर्स पर करने चाहिए जो डिमांड में है और जिनका आने वाले सालों में डिमांड और सैलरी दोनों इंक्रीज होने वाला है। सो हम ऐसे ही हाई Demand और professional courses आपको सजेस्ट करेंगे ताकि आप हाई इनकम Earn करें। हमने Outdated और low paid skills की जगह आप के लिए Advanced और Highly Paid Skills पिक्क की है।

Graphic Designing Courses

अगर बात की जाए पोपुलरटी कि तो मोस्ट पॉपुलर कोर्स है ग्राफिक डिजाइनिंग इसका रिजन है कि हर ब्रांड या बीजनेयस अपना ऑनलाइन प्रेजेंस यूनिक बनाना चाहता है। Website और Advertisement से लेकर Apps, Videos, Slideshow हर जगह ग्राफिक डिजाइनिंग पाई जाती है। अपनी ऑडियंस का इंटरेस्ट बढ़ाने के लिए कंपनी इस ग्राफिक डिजाइनर्स को अच्छा खासा पे करती है। क्योंकि लोग टेक्स्ट पढ़ने से पहले ग्राफिक्स और अपीयर्स पर ध्यान देते हैं और कुछ सेकंड्स के अंदर ही उनके माइंड में उस कंपनियां प्रोडक्ट के बारे में एक इंप्रैशन बन जाता है फिर भले ही वो कोई ऐड या किसी कंपनी का ऐप और वेबसाइट।

इंडिया में आप एंट्री लेवल पर ही 30,000 से 35,000 हज़ार पर मंथ सैलरी वाला जॉब सिक्योर कर सकते हैं। Within a year अगर आप एक टैलेंट डिज़ाइनर है तो आप 1 Lakh तक Earn कर सकते हैं। आप ग्राफिक डिजाइन के बाद इजी UX / UI Design फील्ड में भी एंटर कर पाएंगे। अगर बात करें फ्रीलांसिंग की तो शुरुआत कुछ प्रोजेक्ट के बाद ही आप इतना काम कर पाएंगे कि मंथली एक लाख रूपीस ऑन कर लेंगे। रीजन ये है कि ग्राफिक डिजाइनर का डिसाइड होता है उनके काम के क्वालिटी के हिसाब से अगर आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग सीखने के बाद एक्सीलेंट लेबल का पोर्टफोलियो बिल करेंगे तो आपको हाइ रेट पर हायर करने में भी कंपनी एग्री करेंगे सो अगर आपको स्पीड में इंटरेस्ट है तो आपके लिए मोस्ट सूटेबल कोर्स होगा Graphic Designing.

Animation Course

अगर आप एक क्रिएटिव इंसान है और अलग सोच थिंकिंग रखते हैं तो आपको इन कोर्ससेस को जरूर करना चाहिए। आज ना सिर्फ टीवी और मूवीस बल्कि हर एक प्लेटफार्म पर एनिमेशन पॉपुलर हो गया है। गेमिंग के फील्ड मे भी एनिमेशन और vfx की डिमांड बहुत है साथ ही आप सोशल मीडिया पर डेयली कई एसे ऐडवर्टाइजिंग कैंपेंस देखते हैं जहा एनिमेटिड़ वीजूल प्रेजेंट किए जाते हैं। आज ऑडियंस को बड़े स्क्रीन पर विडिओ दिखाई जाती है। vfx की हेल्प से इंपॉसिबल विजुअल्स भी एकदम रियलिस्टिकली स्क्रीन पर उतारे जाते हैं। इन सबके पीछे Animation and VFX एक्सपर्ट का काम होता है इसलिए VFX and Animation का नॉलेज गैन करके आप अपनी क्रिएटिविटी को प्रोफेशनल लर्निंग के साथ क्लब कर सकते हैं। उसके बाद अगर आपका काम यूनीक एंड अपीलिंग है तो आपको अपने इमाइजसन से कई जादा पे वाली ओपरचुनिटिस मिल जाएंगे। यह काम ना सिर्फ इंट्रेस्टिंग होगा बल्कि आप अपनी चॉइस के हिसाब से फ्रीलांसर या फुल टाइम एक्सपर्ट बन सकते हैं। ज्यादातर लोग आजकल इस फिल् में फ्रीलांसिंग ही करते हैं। इससे आपको वैरायटी के साथ-साथ मल्टीपल प्रोजेक्ट मिल जाते हैं।

Web Development Course

इस फील्ड में रिसेंटली काफी पॉपुलैरिटी गेन की है और नो सरप्राइज आने वाले कुछ सालों में इसकी पॉपुलैरिटी नीचे बिल्कुल नहीं जाने वाली है। देखिए जब तक Internet है तब तक एनीथिंग रिलेटेड टू द वर्ड वेब की डिमांड है। पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि वेबसाइट का कॉन्सेप्ट सिर्फ बड़ी कंपनियों तक सीमित नहीं रहा है अगर आप किसी छोटे शहर में भी रहते हैं तो आप देख पाएंगे कि काफी सारे बिजनेस अपनी वेबसाइट बनाने लगे हैं। पूरी दुनिया इंटरनेट की पावर को समझ रही है। इंटरनेट का यूज करके लोग अपने बिजनेस को काफी बड़ी उचाई पर ले जा पा रहे हैं इसलिए आज कोई भी कंपनी प्रोडक्ट या इंडिविजुअल की वेबसाइट होना जरूरी है। हम जब भी किसी ब्रांड के बारे में अच्छा या बुरा सुनते हैं हम ऑलमोस्ट इनसमिली ली उसका नाम गूगल करते हैं। एक ब्रांड की वेबसाइट उस ब्रांड का फेस होती है और इसलिए हर कोई आज अपनी वेबसाइट को टॉप नोच बनवाना चाहता है तो इंडस्ट्रीज में ऐसे प्रोफेशनल्स की डिमांड है जो कंपनी के स्टैंडड़ को मैच करती हुई वेबसाइट बना पाएं ना सिर्फ इसे बनाना बल्कि कुछ वेब डेवलपर्स उसके बाद की मेंटेनेंस एंड अदर इंपोर्टेंट सर्विसेज भी प्रोवाइड करते हैं।

एक वेबसाइट का पूरा लेआउट एंड डिजाइन डिसाइड करना सब कुछ इनोवेटिव और user-friendly web प्रेजेंट करना और एक ऐसी तो यूजर एक्सपीरियंस प्रोवाइड करना यह सब इंपॉर्टेंट आस्पेक्ट्स को सुपीरियर क्वालिटी में करने वाले प्रोफेशनल्स की डिमांड पीक पर है इसलिए अगर आपको लगता है कि आप ऐसा कुछ क्रिएट करने के लिए फिट है तो आपको वेब डेवलपमेंट कोर्स को सेलेक्ट करने चाहिए। आप काफी सारी ब्रांच के लिए काम कर सकते हैं और सिर्फ एक ब्रांड की वेबसाइट इतना ज्यादा क्रुशल एस्पेक्ट्स है आप इस टॉप से एक बहुत अच्छा पर पे एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

Digital Marketing Courses

अगर Study के माने तो अगले 7 से 10 Years तक इसकी डिमांड बनी रहेगी। Marketing मएने काफी बदल चुकी हैं जैसे कि हमने बात की हर बिजनेस ऑनलाइन हो रहा है लेकिन क्या सिर्फ ऑनलाइन प्रोजेक्ट और वेबसाइट होना काफी है नहीं अगर लोगों तक अपने प्रोडक्ट या सर्विस को पहुंचाना है तो उसका सही तरीके से ऑनलाइन प्रमोशन होना भी उतना ही जरूरी है। हर ब्रांड अपनी मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस को डिजिटल वर्ल्ड के हिसाब से अपडेट कर रही है और यह पॉसिबल है डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की वजह से डिजिटल मार्केटिंग में जैसा कि नाम से ही क्लियर है। किसी भी प्रॉडक्ट या सर्विस को डिजिटल मीडिया की मदद से प्रमोट करना होता है। इसमें सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट की स्ट्रैटिजी ऐज के साथ मार्केटिंग करना होता है।

अपने टारगेट ऑडियंस के सामने कंप्यूटर से बैटर प्रूफ होने के लिए कंपनी डिजिटल मार्केटिंग को बड़िया रेयट पर हायर कर रही है। Competition Trend Target ऑडियंस की रेफ्रेंस और ऐसे कई सारे फेक्टस को ध्यान में रखकर मार्केटिंग की जाती है। अगर आप कंपनी की सेल्स और राइटिंग बढ़ा पा रहे हैं तो कंपनीज आपके पे को और भी इनक्रीज करने के लिए रैडि होती है। काफी सारे स्टुडेस इस सिकल्ल को लर्न करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया और सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म से हम डेली बेसिस पर टच में रहते हैं। सो डिजिटल मार्केटिंग ऐसा एक और कंप्यूटर कोर्स है जो आप 12 स्टैंड के बाद परसों कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटर्स प्रेजेंटली तो हाय ऑन जनरेट कर ही रहे हैं पर आने वाले सालों में इस सकिल का और मल्टिप्लाई होने वाला है। सो आप जितना जल्दी यह स्किल सीखेंगे उतना जल्दी आ प्रोग्रेस कर के एक खाली पेट डिजिटल मार्केट बन पाएंगे।

App development course

जीन भी सर्विसेस को हम डेली बेसिस पर यूज करते हैं हम हमेशा प्रेफर करते हैं कि रोज़ ब्राउज़र से उसे यूज करने की जगह हम उसका आप्प इंस्टॉल कर लें ब्राउज़र पर काफी प्रॉब्लम आती है जैसे कि Ads Limited Features Time Consumption एक्सट्रा एक तरफ से हमारा एक्सपीरियंस एकदम Simple Hassle Free और personalized लाइफ होता है। साथ ही इंडस्ट्री में ढेरों ऐसे इनेवेटिव एप्स आ गए हैं जिसकी हेल्प से हमारा डेली का काम इजी हो जाता है। गेम्स Music क्या बुकिंग शॉपिंग फिटनेस हर तरह की रिक्वायरमेंट के लिए एप्स अवेलेबल है मोबाइल एप्लिकेशन इंटरेस्टिंग फीचर्स और वर्सेटिलिटी की वजह से एप डेवलपमेंट की डिमांड काफी बढ़ चुकी है। रिसर्च बताती है कि आज की डेट में एप्स का यूस वेबसाइट से भी ज़्यादा हो गया है डेल्ली हजारों नए ऐप लोन्च किए जा रहे हैं।

पिछले साल अराउंड 200 Billion app download टू रिकॉर्ड किए गए हैं। एप्प डेवलपर्स किसी भी ऐप के Appearance Functionality Features Design सब कुछ हैंडल करते हैं। Android फोन साथ चल ऑलमोस्ट हर किसी की लाइफ का इंसेपरेबल पार्ट है। अपने फोन की स्क्रीन पर एक टैप करके हम अपने कंपलेक्स स्टाक भी इसलि कर सकते हैं और य इजी टू यूज एप्लीकेशंस बनाने के लिए डेट होती है एक्सपोर्ट एप डेवलपर्स कि अगले 5 सालों के एंड तक जाने की 2026 तक एप डेवलपर्स की डिमांड 24% तक बड़ जाने वाली है। ए US Bureau of Labor Statistics Complex है तो सो किरयर्ली अगर आप यह स्किल अभी सीख लेते हैं तो अगले दो से तीन सालों के अंदर इसमें एक्सपर्टीज हासिल करके इंक्रीजिंग डिमांड का बेनिफिट उठा सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों यह थे वह पांच कम्प्युटर कोर्सेस सिर्फ जो आप 12 पॉइंट के पढ़ सकते हैं। इन्हें सीखने के लिए आपको ज्यादा इंवेस्टमेंट की जरूरत नहीं है इन फैक्ट Google पर हजारों फ्री कोर्सेस और YouTube की हेल्प से आप इन्हें फ्री में भी सीख पाएंगे। अगर आप चाहे तो फेक कोर्सिस और सर्टिफिकेशन वी कर सकते हैं। यहां सबसे वाइटल फैक्टर है कि आप अपनी स्किल को कितना बेहतर करते हैं। एक इंपॉर्टेंट सेंसेशन हमारी तरफ से यह होगा कि इन कोर्स को करने के बाद आप खुद ही अपने कुछ प्रोजेक्ट पर काम करें और उन प्रोजेक्ट्स को चूस करने और पीपेयर करने पर टाइम एंड एफर्स्ट इन्वेस्ट करें इससे आपको एक प्रोफेशनल लेवल एंड हाई क्वालिटी फोर्टफोलियो रहेगा बिकॉज ऑफ डट आपका फर्स्ट जॉब या फर्स्ट प्रॉजक्ट हीपेट होने के चांसेस काफी बढ़ जाएंगे। और अपने जैसे ही और लोगों के साथ जरूर आगे-से आगे शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Previous Post Next Post