10 New Business Ideas With Zero Investment in 2024

दोस्तों अगर आज से 10 साल पहले की बात की जाए तो किसी भी बिजनेस को शुरू करना काफी मुश्किल होता था। किसी भी बिजनेस की शुरुआत केवल वही इंसान कर पता था जिसके पास पहले से पैसा हो या फिर जिसकी फाइनेंशियल सिचुएशन पहले से ही अच्छी हो इसलिए आज से कुछ सालों पहले कहा जाता था की अमीर इंसान और अमीर बनता है जबकि गरीब इंसान और गरीब बनता है। लेकिन आज टाइम पुरी तरह से बदल चुका है। आज यह dialogue केवल उन लोगों के लिए है जो अपना थोड़ा सा भी दिमाग नहीं लगाना चाहते।

लेकिन अगर आप मेहनत करने और अपने माइंड का यूज करने के लिए तैयार हो तो आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं 10 ऐसे Business Idea जिन्हें आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के केवल अपनी स्किल के दम पर शुरू कर सकते हो और महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हो और हा इन 10 बिजनेस में से दो ऐसे बिजनेस है जिन्हें मैं खुद करता हूं और आज महीने के अच्छे खासे पैसे भी कमाता हूं तो यार आज की यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा कमाल की होने वाली है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे।

ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाना (Sell Online Photos)

आप में से काफी लोग ऐसे होंगे जिन्हें फोटोग्राफी में काफी ज्यादा इंटरेस्ट होगा पर आप ये सोचते रहते हो की काश मेरे पास एक बढ़िया DSLR कैमरा होता तो मैं फोटोग्राफी करता या फिर करती पर दोस्तों मेरा यकीन कीजिए आपको स्टार्टिंग में कोई भी महंगे DSLR कैमरा की जरूरत नहीं है। आजकल नॉर्मल 10 से 15000 वाले मोबाइल फोन में ही अच्छे कैमरा आने लगे हैं। आपके पास भी अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन तो होगा ही तो आप अपने मोबाइल से ही फोटो क्लिक करके उसकी थोड़ी बहुत एडिटिंग करके उन फोटो को Adobe Stock, Shutter Stock, Image Bazar जैसे वेबसाइट पर इजीली अपलोड करके बेच सकते हो और अगर एक बार आपकी फोटो को अप्रूवल मिल जाती है तो वो फोटो ऑटोमेटिक सेल होने लगती है।

आपको फिर कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती है और जब तक आपकी फोटो सेल होती रहेगी उसका कुछ हिस्सा यह प्लेटफार्म वाले रख लेंगे और ज्यादातर हिस्सा आपको मिल जाएगा तो अगर आपके पास एक अच्छी फोटोग्राफीक स्किल है या फिर आपको फोटोग्राफी में इंटरेस्ट है तो आप अच्छी फोटो क्लिक करके इन प्लेटफार्म पर अपने फोटो को बेच करके अब महीने के लाखों रुपए तक इजीली उन कर सकते हो या फिर आप चाहो तो एक टाइम बाद अपनी खुद की फोटोग्राफी वेबसाइट भी बना सकते हो।

ऑनलाइन कोर्स बेचना शुरू करें (Start Selling Online Courses)

दोस्तों आप मानो या ना मानो आजकल लोग ऑनलाइन कोर्सेस बना कर लाखों करोड़ों रुपए तक भी कमाते हैं और क्या वो जब मैं आपको ये बोलूं कि लोग mehndi design की online course, cooking course, stitching जैसे कोर्स बनाकर भी आज की डेट में सिक्स फिगर में अर्निंग कर रहे हैं और यकीनन आप भी ऐसे ऑनलाइन कोर्सेज क्रिएट कर सकते हो। जिस पर फील्ड में आपकी अच्छी पकड़ है। इसमें और भी नॉलेज इकट्ठा करो और फिर उस पर एक डेडिकेटेड कोर्स बनाओ।

ऑनलाइन कोर्स क्रिएट करने में बस आपको अपना एक बार टाइम और वक्त देना होता है। उसके लिए बस आपके पास थोड़ी सी अच्छी टीचिंग स्किल होनी चाहिए और आपको बेसिक पोस्ट एडिटिंग करनी आनी चाहिए और अगर आपको नहीं भी आती है तो आप किसी वीडियो एडिटर को हायर करके भी यह काम करवा सकते हो।

जिसके लिए आपको केवल उसे 1 टाइम पैसे देना पड़ेगा फिर बाद में जब आपके कोर्स सेल होना शुरू हो गए और वहां से आपको रेवेन्यू आना शुरू होगा तो वो रेवेन्यू आपको लंबे टाइम तक आता रहेगा और इससे आपके लिए एक अच्छी खासी पैसे इनकम जनरेट होने लगेगी और आपको अपना ऑनलाइन कोर्स सेल करने के लिए खुद का कोई वेबसाइट या ऐप बनाने की कोई भी जरूरत नहीं है। आप UDMI और स्किल शेयर जैसे प्लेटफार्म पर इजीली फ्री में अपना कोर्स सेल कर सकते हो।

Affiliate Marketing

दोस्तों अगर आपको सेलिंग करना नहीं आता है और अगर आपके पास कोई खुद का प्रोडक्ट भी नहीं है। तो Don’t Worry अब इजीली किसी दूसरे के प्रोडक्ट का प्रमोशन के द्वारा सेल करवा के अच्छे खासे पैसे बना सकते हो ऐसा पॉसिबल है affiliate marketing के थ्रू आप amazon, flipkart या Myntra जैसे प्लेटफार्म पर उसके affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हो और किसी भी प्रोडक्ट के आफ़िलेट लिंक क्रिएट करके उसे कहीं पर भी प्रमोट कर सकते हो। जिन्हें उसे प्रोडक्ट की जरूरत हो अगर आपके affiliate लिंक से कोई भी उसे प्रोडक्ट को परचेज करता है। तो आपको उसे प्रोडक्ट के प्राइस पर कुछ परसेंट का कमीशन मिल जाता है।

दोस्तों जैसा की मैंने पोस्ट की शुरुआत में आपको बोला था की इन 10 बिजनेस में से कुछ बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें मैं खुद करता हूं। तो एफिलिएट मार्केटिंग उनमें से मेरा भी एक इनकम सोर्स है जहां से मुझे मंथली अच्छी खासी इनकम मिलती है तो इस तरह से आप भी किसी और के प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक से whatsapp telegram, facebook, instagram, Linkedin जैसे प्लेटफार्म पर प्रमोट कर सकते हो और अगर आपका भी यूट्यूब चैनल है तो आप अपने Affiliate लिंक को अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी प्रमोट कर सकते हो और वहां से जो भी आपको सेल आएगी आपको वहां से अच्छा खासा रेवेन्यू मिल जाएगा।

ई-बुक लिखें (Write A E-Book )

अगर आपको किसी भी टॉपिक के बारे में बढ़िया Knowledge है या Experience है तो आप उस पर एक ई-बुक लिख सकते हो और उसे कई अलग-अलग प्लेटफार्म पर सेल करके पैसा कमा सकते हो और EBook सेल करने के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफार्म में Amazon Guide यहां पर आप अपनी ई-बुक को अपलोड कर सकते हो और पर सेल से जितने भी इनकम होगी उसका कुछ परसेंट हिस्सा अमेज़न रखेगा बाकी आपको मिल जाएगा।

दोस्तों ई बुक लिखने की सबसे खास बात यह है की आपको इसे नॉर्मल बुक की तरह है पब्लिश करवाने के लिए खर्च करने की कोई भी जरूरत नहीं होती है और ना ही आपको नॉर्मल बुक की तरह 200 से 300 पेज लिखने होते हैं। यहाँ पर आप 30 से 40 पेज की एक शॉर्ट ई बुक भी लिख सकते हो और उसे इजीली बेच सकते हो।

ब्लॉगिंग (Blogging)

दोस्तों ब्लॉगिंग एक ऐसा Passive Income आइडिया है। जिसके लिए आपको हमेशा एक्टिव काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है और ना ही आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास लैपटॉप और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तो आप इजीली दुनिया के किसी भी कोने से अपना ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हो बस आपको होस्टिंग को डोमेन खरीदना है फिर आप अपना ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हो।

दोस्तों आपको जिस भी फील्ड के बारे में अच्छी नॉलेज है उसके बारे में आप एक अट्रैक्टिव ब्लॉग लिखो फिर उसके अच्छी सी optimization करो यानी keywords, tags वगैरा- वगैरा अच्छे से दो जिससे की आपका ब्लॉक रैंक करें और अगर आप ये जानना चाहते हैं कि ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें उसे कैसे रैंक कराए वेबसाइट कैसे बनाएं तो इन सब सवालों के जवाब आपको यूट्यूब पर ही इजीली मिल जाएगी तो आप यूट्यूब से ही सिख कर अपना ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हो। फिर Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsored Post और Pad Review के जरिए अच्छी खासी इनकम जेनरेट कर सकते हो। ब्लॉगिंग शुरू करने में स्टार्टिंग में बहुत ही ज्यादा मेहनत और टाइम लगता है। लेकिन एक बार जब आपकी वेबसाइट रैंक करने लगती है तो फिर यह आपके लिए अच्छी खासी पैसे Passive इनकम जनरेट करने लगती है।

यूट्यूब (Youtube Channel)

दोस्तों आप मानो या ना मानो यूट्यूब ने न जाने कितने लोगों को स्टार बना दिया है और तो और यूट्यूब की वजह से ही बहुत से लोगों ने अपना खुद का बिजनेस खड़ा किया है जैसे की अलग पांडे सर की Physics Wallah, Unacademy, Vedantu इन सभी बड़ी-बड़ी कंपनी को यूट्यूब से ही बूस्ट मिला है अगर आपको अच्छी कॉमेडी करनी आती है। आप अच्छा गाना गा सकते हो आपको अच्छा डांस आता है। आप कुकिंग अच्छा कर लेते हो आपको किसी सब्जेक्ट के बारे में अच्छी नॉलेज है या कोई भी ऐसी फील्ड जिसमें आपकी अच्छी पकड़ है तो उसे फील्ड को लेकर यूट्यूब पर आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हो और उसमें वीडियो डाल सकते हो।

यदि आप अपने एक यूट्यूब चैनल ग्रो कर लेते हो तो उसे एक चैनल के बेस पर अब कई अलग-अलग तरीकों से पैसे बना सकते हो जैसे की आप अपने यूट्यूब चैनल के थ्रू ऑनलाइन कोर्सेज सेल कर सकते हो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो आप कई बड़ी-बड़ी ब्रांड का प्रमोशन करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। दोस्तों मेरा यकीन कीजिए आज कई लोग यूट्यूब से इंडिया में इतने पैसे कमा लेते हैं जितना डॉक्टर और इंजीनियर को कमाने में पूरा एक साल लगता है ।

वीडियो बेचकर (Shell Videos)

दोस्तों से बहुत सारे यूट्यूब चैनल है जो चेहरे वाली वीडियो नहीं बनाते हैं। केवल voice over video बनाते हैं जिसके लिए यूट्यूब चैनल को डिफरेंट प्रकार की video क्लिप चाहिए होती है और वह जहां से इन video क्लिप का एक्सेस करते हैं उन्हें वह एक अच्छी खासी अमाउंट पे करते हैं।

तो दोस्तों यहां पर पॉइंट ये है की क्यों ना आप अपनी खुद की एक ऐसी टीम बना हो और ऐसे ही वीडियो क्लिप्स बनाकर उन्हें सेल करो और यकीन मानिए की आप की वीडियो जितनी जीनियस और जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी इसकी डिमांड भी उतनी ही ज्यादा बढ़ जाएगी। हम जैसे कई सारे क्रिएटर अपनी विडियो में उन क्लिप्स को उसे करने के लिए आपको एक अच्छा खासा अमाउंट पे करेगी और ऐसे ही आप लगातार कई सारी क्लिप्स रेगुलर सेल करके एक अच्छी खासी इनकम जेनरेट कर सकते।

ब्लॉग पोस्ट बेचना (Sell Blog Knowledgeable Post )

दोस्तों आज के समय में Instagram, Facebook, LinkedIn और Twitter पर ऐसे बहुत सारे पोस्ट शेयर हो रहे हैं। जिसमें अलग-अलग तरह का नॉलेजेबल कंटेंट होता है जैसे की माइंड से रिलेटेड पोस्ट, स्टॉक मार्केट से रिलेटेड पोस्ट, इन्वेस्टमेंट या हेल्थ से रिलेटेड पोस्ट तो कई सारे creator एसे पोस्ट खुद ही बनाते है और कई सारे क्रिकेटर पहले से बने बाय पोस्ट को खरीदते हैं और फिर उसे अपने पेज पर पोस्ट करते हैं।

for example अभी कुछ ही दिनों पहले मैंने अपनी इंस्टाग्राम पर एक एडवर्टाइजमेंट देखा की 1000 प्लस मोटिवेशनल पोस्ट आते 499 रुपीस और उसपे लगभग अच्छे खासे रिस्पांस आए हुए थे तो फिर सपोज मान लेते हैं की वो ऐड 1 लाख लोगों ने देखा होगा और उस पर 1% की सेल भी आई होगी जो की 1000 सेल्स होती है तो इस हिसाब से उसे एडवर्टाइजमेंट पोस्ट के ओपनर ने 499000 यानी की परोक्ष 5 लाख रुपए कम किए तो आप भी कुछ ऐसा ही कर सकते हो बहुत सारी इस तरह की वैल्युएबल पोस्ट बना सकती हो और उसे इंस्टाग्राम या फेसबुक पर प्रमोट करके अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हो।

Language Translation & Subtitle Service

दोस्तों आज की डेट में इस स्किल की डिमांड बहुत ही ज्यादा है और अगर आप इससे रिलेटेड बिजनेस स्टार्ट करते हो जाप लैंग्वेज ट्रांसलेशन और सबटाइटल सर्विस प्रोवाइडर करोगे तो 99.9% सीओर की आप ये वाला ऑनलाइन बिजनेस बहुत ही जल्दी ग्रो करेगा क्योंकि ऐसा बहुत सारा कॉन्टैक्ट होता है।

जिसके लैंग्वेज अलग होने की वजह से काफी सारे लोग उसे देख नहीं पाते और फिर उस चीज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए क्रिएटर को जरूरत होती है। एक सबटाइटल राइटर की जो की उसे लैंग्वेज को ट्रांसलेट करके लिख सकें और इस काम के लिए क्रिएटिव काफी अच्छा खासा अमाउंट पे करते हैं तो अब भी इस काम में मास्टरी हासिल करके इस फील्ड में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो ।

Social Media Marketing

दोस्तों दुनिया का हर बिजनेसमैन यही चाहता है की वो अपने बिजनेस को एक बड़े लेवल पे स्केल कर सके। जिसका सबसे असरदार और जीनियस तरीका है बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना इसलिए बहुत से बिजनेसमैन ऐसी सर्विस प्रोवाइड करवाने वाले लोगों को हायर करते हैं।

जो Instagram or Facebook page बनाएंगे और ऐडस के थ्रू उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करेगी जिससे की उसके प्रोडक्ट की सेल्स भी बढ़ जाएगी जो अल्टीमेटली उसकी ब्रांड और प्रोडक्ट को जानने वाले लोगों की संख्या को बढ़ाएगी और जितनी बार उसकी प्रोडक्ट की सेल होगी उसका कुछ न कुछ कमीशन आपको भी मिलता रहेगा और साथ ही कई बड़े-बड़े क्रिएटर ऐसे भी है जो अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को हैंडल करने के लिए किसी दूसरे को हायर करते हैं। और उन्हें इस काम के लिए बहुत ही अच्छा पेमेंट करते हैं तो आप भी ऐसे कई सारे क्रिकेटर से कांटेक्ट कर सकते हो। जिन्हें ऐसे लोगों की जरूरत हो जो उनके इंस्टाग्राम पेज या फेसबुक पेज को हैंडल करें। तो आप उनकी ये जरूरत पूरी करके एक अच्छा खासा रेवेन्यू बना सकते हो।

Conclusion

दोस्तों ये थे 10 ऐसे बिज़नेस जिन्हें आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के या फिर बिल्कुल कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हो और इनसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। तो यार इन सभी 10 बिजनेस में से आपको सबसे बेस्ट कौन सा लगा कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Previous Post Next Post