Hello Doston आज हम बात करेंगे 2024 के Top 5 ऐसे Career Options की जो भविष्य के लिए Best है और 2024 में सबसे ज्यादा In Demand होने वाले हैं। इन सभी करियर ऑप्शंस के लिए मैं आपको बताऊंगा कि इसमें कैसे जा सकते हो कौन से Courses या Degree की जरूरत पड़ेगी कैसे लर्न करना है और आप कितना पैसा कमा सकते हो सारे Latest Reports, Surveys And Facts आपके साथ शेयर करूंगा। इन सभी डिमांड करियर अपॉर्चुनिटी के बारे में जो स्टूडेंट्स और फ्रेशर्स ही नहीं कुछ तो ऐसे लोगों के लिए भी बढ़िया है जो अपनी Field या Profession ही चेंज करना चाहते हैं और इन करियर ऑप्शंस को डिस्कस करने के साथ-साथ Industry Expert और Employee का Advice भी आपको आसान करके बताने वाला हूं।
Data Science
दोस्तों दुनिया भर में सभी कंपनी बहुत सर डाटा इकट्ठा कर रही है। ताकि वो अपने Customer के Experience को बेहतर बना सके वो अपने यूजर्स की डाटा की हेल्प से उनका Experience Optimize करते रहते हैं। Data science के जोब में आप इतने सारे डाटा में से Meaning निकाले Conclusions निकाले Users के Behavioural के बारे में इनसाइट्स पता करना। solutions निकालना कि कैसे एक्सपीरियंस इंप्रूव कर सकते हैं। इसमे नंबर और टेक्निकल पार्ट नहीं होता।
इस फील्ड में आपके पास Soft Skills जैसे Analytical Skills, Problem Solving, Decision Making ये सब भी जरूरी होती है। इस फील्ड में सैलरी डिपेंड करती है। आपकी इंडस्ट्री पर क्योंकि Manufacturing, E-Commerce, Banking And Finance हर जगह डेटा साइंस अप्लाई किया जा रहा है। आपका स्किल सेट कैसा है कितनी ज्यादा इंडस्ट्री रिलेवेंट स्किल्स आपको आती है यह सब भी जरूरी है।
Data Science Top Job Rules
- Data Analyst
- Data Engineers
- Database Administrator
- Machine Learning Engineer
- Data Scientist
- Data Architect
- Statistician
Data science फील्ड के अंदर भी आप कहां स्पेशलाइज करते हो वो भी एक फैक्टर होता है जैसे ये सब कुछ टॉप जॉब रोल्स है डाटा साइंस के अंदर सो इन सबके हिसाब से सैलरी वैरी करेगी एवरेज सैलरी रेंज 15 - 20 लाख पर एनम है फ्रेशर के तोर पर अगर आपके पास तगड़ा स्किल प्रोफाइल है तो 7 - 10 लाख पर एनम तो आराम से मिल सकती है और 2 year के अंदर आप अच्छा खासा high कर सकते हो अगेन जितना ज्यादा स्किल्स और स्ट्रांग प्रोफाइल होगी उतना बेहतर पैकेज मिल पाएगा।
डाटा साइंस में जाने के लिए आपको Stem बैकग्राउंड से कुछ डिग्री होनी चाहिए Stem मतलब S- Science, Technology, E-Engineering, M- Mathematics सो आपके पास Engineering, B.Sc, Computer Science, Maths वगैरह से रिलेटेड कोई डिग्री हो तो बेस्ट होता है। इसके बाद देन आप स्किल्स खुद सीखो Online, Offline Courses, Boot Cam, Certification वो सब आप पर डिपेंड करता है। बस Projects और Profiles Building को भूलना नहीं है।
Web Development
दोस्तों Web Development फील्ड में स्कोप तो क्रेजी है बट Skills Gap फिल करने के लिए डिग्री एंड डिप्लोमा काम नहीं आता है। आपको Practical And In Demand Knowledg की जरूरत है। इसमे जॉब अवसर है और आप ये सिख कर हर महीने 25000 से 50000 तक कमा सकते हो अगर आप भी ऐसा कोई कोर्स करना चाहते हो तो आप सबसे पहले HTML सीखे फिर CSS फिर JS इसके बाद धीरे धीरे बाकी के language सिख सकते हो।
Digital Marketing
इसकी डिमांड समझनी है तो आप किसी भी जॉब या इंटर्नशिप प्लेटफार्म पर जाओ और बस टाइप करो डिजिटल मार्केटिंग और आपको आपका आंसर मिल जाएगा। कई सारी कंपनी Digital Marketing हायर कर रही है। अपना ऑनलाइन popularity बिल्ड करने के लिए उस कंपनी को सोशल मीडिया पर एक ब्रांड की तरह एस्टेब्लिश करने के लिए इसका मतलब एम रहता है कि सोशल मीडिया पर लोग उस ब्रांड को डिस्कवर करें।
उनके कंटेंट के थ्रू उनके साथ रिलेट करें या कनेक्ट करें एंड Ultimately उनके प्रोडक्ट्स या सर्विस बाय करें और इन सबके लिए कई Digital Marketing Techniques इस्तेमाल की जाती है जैसे seo, Social Media Marketing, Email Marketing, Content Marketing, Optimization एक्स्ट्रा आज बड़े-बड़े फंडिंग मिले स्टार्टअप एस्टेब्लिश कंपनी हर कोई सारा बजट डाल रहा है डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स हायर करने के लिए और अपना ऑनलाइन प्रेजेंस ग्रो करने के लिए इस फील्ड की बेस्ट बात यह है कि यहां बहुत कम आपको ऐसी कोई कंपनी मिलेगी जो आपसे एक कोई पर्टिकुलर डिग्री की डिमांड करें।
कुछ जगह पर आपको मार्केटिंग बिजनेस या रिलेटेड डिग्री का थोड़ा सा एडवांटेज मिले बट यहां सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है कि डिजिटल मार्केटिंग अंब्रेला के अंदर आपको कौन-कौन सी स्किल्स आती है आप क्या सर्विसेस दे सकते हो आप फ्री कोर्सेस एंड सर्टिफिकेट्स कर लो बट सबसे इंपॉर्टेंट है वर्क पोर्टफोलियो आप चाहे खुद के लिए किसी नोन इंसान के लिए या स्टार्टअप के लिए काम करो और जरूरी नहीं है पोर्टफोलियो बनाने के लिए फ्री वर्क करना ही पड़ेगा वर्क सैंपल्स तैयार करो एग्जांपल्स या डेमो की तरह सो दैट आप शो कर पाओ बढ़िया रिव्यू में बताओ एंड अप्लाई करो। थोड़ा बहुत Experience गेन करके कई कंपनी खुद ही फुल टाइम जॉब ऑफर कर देती है या फिर अलग से अप्लाई कर सकते हो Work And Experience दोनों लेकर।
Investment Analyst
इन्वेस्टमेंट एनालिसिस का मेन काम होता है कंपनी के लिए काम करना ऐसी अमेजिंग अपॉर्चुनिटी ढूंढने के के लिए जिसमें कंपनीज अपना कैपिटल इन्वेस्ट कर पाए यह बड़ी कंपनी हो सकती है। Startups Commodities कुछ भी हो सकता है जहां अच्छी इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी मिल पाए तो एच एन एनालिस्ट आप उन अपॉर्चुनिटी को एनालाइज कर सकते हो कि इन्वेस्टमेंट के लिए कैसी है और हायर अथॉरिटी को रिपोर्ट सबमिट करनी होती है आपके इस एनालिसिस एंड रिपोर्ट के बेसिस पर वो डिसीजन लेते हैं कि इन्वेस्ट करना है या नहीं इस फील्ड के लिए Finance या Accounting फील्ड में आपको जाना होगा आपकी डिग्री Business, Administration, Statistics, General Business, वगैरह से रिलेटेड भी हो सकती है।
अगर बात करें सैलरी की तो अगेन बार बार सेम ही पॉइंट रहेगा कि Skills And Experience पर डिपेंड करता ही है बट Investment Analysis वन ऑफ द हाईली पैड करियर है यूजुअली आपने सुना ही होगा कि यार फाइनेंस में पैसा है बट अगर आप सच में बहुत ही हाई इनकम गोल्स रखते हो तो फाइनेंशियल एनालिसिस की फील्ड में मेहनत जरूर है काफी बट उतने ही Benefits And Ofcourse पैसे हैं। ऑन एन एवरेज 20 to 40 lakh पर ईयर जितना इंप्रेसिव सैलरी रेंज होता है अगर फ्रेशर्स की बात करें तो आप 10 to 15 lakh expect कर सकते हैं अगर आप अपने आप को उस पे रेंज के लिए फिट बना पाए।
UX Design
UX डिजाइनर का काम होता है यूजर्स के लिए एक ऐसा एक्सपीरियंस क्रिएट करना कि वह हमेशा उसे याद रखें क्योंकि एक अच्छे एक्सपीरियंस का इंपैक्ट हमेशा ज्यादा लास्ट करता है क्योंकि इससे हेल्प होता है कि किसी भी वेबसाइट या एप्लीकेशन के लिए ज्यादा यूजर्स लाने में ज्यादा सेल्स या Website Visits जनरेट करने में अगेन इस स्किल के लिए आपको डिग्री की कंपलसरी रिक्वायरमेंट नहीं होती है बट आपके पास प्रूफ होना चाहिए।
यह शो करने के लिए कि आप क्या कर रहे हो कैसे Results या कैसा Experience क्रिएट कर सकते हो। आपको टूल्स आने चाहिए जो यस डिजाइन के लिए प्रेशर है आपके पास Creativity और Design Sense होना चाहिए ताकि आप वो एक्सपीरियंस क्रिएट कर पाए जो यूजर्स के लिए एक वेबसाइट या ऐप पर होना चाहिए।
लर्निंग प्रोसेस में आपको बेसिक डिजाइंस एंड टूल्स सीखना तो होता है बट सबसे इंपॉर्टेंट है experiment करना डिफरेंट तरह के प्रोजेक्ट्स पर खुद ही काम करो अच्छे रिजल्ट्स निकालो पोर्टफोलियो में शोकेस करो आपको अपना Talent Variety और Quality सब कुछ प्रेजेंट करना आना चाहिए।
आज अच्छी कंपनी में स्किल्ड ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी रोज 15 to 20 lakhs के बीच तक है। आप इंटर्नशिप से स्टार्ट कर सकते हो उसके बाद आप फ्रीलांसिंग एंड जॉब दोनों ऑप्शन में चूस कर सकते हो। कई लोग तो रिमोट मोट यस डिजाइन जॉब करते हैं और साइड बाय साइड अपना Freelancing Career भी रखते हैं। लोग पर मंथ आराम से 3 to 4 lakhs भी कमा पा रहे हैं सो स्कोप तो बहुत है आपके टैलेंट और मेहनत पर डिपेंड करेगा आप कितना कमा सकते हो।
Conclusion
दोस्तों यह था आज का पोस्ट जिसमें मैंने आपसे पांच टॉप करियर ऑप्शन शेयर किए जो 2024 में एंटर करने के लिए बेस्ट है हमने इन फील्ड के बारे में Latest Information के साथ कई Important Topic देखे जैसे Earning Opportunity, Future Scope क्या Qualification है। आपको और कौन सी करियर फील्ड के बारे में ऐसी ही Full Research and Latest इंफो चाहिए आप मुझसे कमेंट बॉक्स मे शेयरे कर सकते हो और आप हमारे साथ जुड़े रहिए धन्यवाद।