पैसे कैसे बचाए | How to Save Money | Success & Happiness

How to Save Money in Hindi - दोस्तों जब भी कभी सैलरी की बात होती है तो यही कहा जाता है की आदमी से उनकी सैलरी और औरतें से उनकी उम्र कभी नहीं पूछी जाती और जब बात होती है सैलरी में सेविंग कैसे की जाए तो ये एक बड़ा मुद्दा बन जाता है। सैलरी में शेविंग करना इतना आसान भी नहीं है। सेविंग करने का मतलब ये बिल्कुल नहीं होता की आप अपनी जरूरतों को कम कर दें या फिर ख्वाहिशें को मार दें सेविंग का मतलब कंजूसी भी नहीं होता है। अब जरूरतों के लिए कंजूसी नहीं कर सकते। हमारी जरूरतों है जैसे Grocery, Electric Bill, Milk, Gas, Water Bill, Vegetables, Fruits, School Fees, इन सब चीजों में हम कंजूसी नहीं कर सकते यह हमारी आम जरूरत है और यह सारे चीजें एक नॉर्मल लाइफ के लिए जरूरी है।

दोस्त जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती जा रही है हमारी सेविंग्स कम होती जा रही हैं। आज एक आम आदमी का सेविंग करके चलना बहुत मुसकिल है। इसको आसान बनाने के लिए हमें मंथली बजट बनाना चाहिए वैसे तो कहा जाता है की हमारी बेसिक जरूर है रोटी कपड़ा और मकान लेकिन हम कपड़े को मंथली बजट में नहीं जोड़ सकते। हमारी मंथली बजट में सिर्फ रोटी और मकान ही है अगर हम बजट बनाकर चलेंगे तो हम एक सिंपल लाइफ आसानी से जी सकते हैं। हमें नहीं पता होता है की कब कैसी कंडीशन आ जाए सेविंग हम हमेशा अपने मुश्किल कंडीशन के लिए करते हैं अगर एग्जांपल दे कोरोना वायरस का तो उस वक्त 50% लोगों ने अपनी नौकरी गावा दी थी। इनकम का कोई जरिया नहीं था लोगों ने अपनी सेविंग से ही अपनी लाइफ चलाई थी इसलिए सेविंग करना बहुत ज्यादा जरूरी है।

दोस्त किसी को नहीं पता की कब कैसी कंडीशन आ जाए। हर इंसान की सैलरी अलग-अलग होती है कोई अपनी सैलरी में अपनी ज़रूरतें भी नहीं पूरी कर पता कोई अपनी सैलरी से अपनी जरूरतें और अपनी इच्छाएं दोनों पुरी कर लेता है लेकिन बचत हर कोई करना चाहता है। हर कोई चाहता है की एक आसान तरीका एक आसान आइडिया या कोई ऐसा आसान टिप हो जिससे वो आसानी से सेविंग कर सके। सक्सेस और हैप्पीनेस (Success And Happiness) के इस पोस्ट में हम उन्हें आसान तरीके के बारे में बात करेंगे। जिसकी हेल्प से आप अपनी सैलरी से सेविंग कर सकें। हम सभी अपनी सैलरी में सेव करने में बहुत स्ट्रगल करते हैं। आप इस स्ट्रगल से बच सकते हैं इसलिए सक्सेस और हैप्पीनेस की इस पोस्ट को आखिर तक जरूर देखें।

रुको सोचो और खुद से पूछो (Stop Think And Ask Yourself)

अपने मंथली इनकम के अकॉर्डिंग हम में से हर कोई अपना एक बजट बनाता है और उसी बजट के हिसाब से हम अपनी शॉपिंग करते हैं। अब इसकी वजह से कई बार ऐसा भी होता है की हम बहुत ही फालतू चीजें खरीद लेते हैं कई बार किसी से उधार लेकर और कभी आउट ऑफ बजट जाकर अब इसका इंपैक्ट ये होता है की वो चीज खरीदने की वजह से आपका मंथली बजट खराब हो जाता है और जिसकी वजह से आप उस मंथ की सेविंग भी सही से नहीं कर पाते इसलिए मंथली बजट बनाते वक्त जब आप समाज की लिस्ट बनाते हो या कोई भी पसंदीदा चीज खरीदना चाहते हो तो सामान खरीदने से पहले आप तीन सेकंड रुको सोचो और खुद से पूछो क्या यह सामान हमारे लिए जरूरी है। अगर इसका जवाब आपके मन में हां आता है तो आप अपने आप से एक और सवाल पूछो क्या आप यह समान अपने बजट को डिस्टर्ब किए बिना ले सकते हो। वरना उस चीज को छोड़ दो। जिससे आपका बजट भी डिस्टर्ब नहीं होता और आप एक अच्छी सेविंग कर सकते हो।

हर खर्च का कोई मकसद रखें (Have a Purpose for Every Expense)

आपको यह बात बहुत अच्छे से पता होनी चाहिए की आपकी सेविंग आपके खर्च से डायरेक्ट कनेक्ट होती हैं जो बेहिसाब फालतू का खर्च करते रहते हैं। जिसका इंपैक्ट हमारे बजट पर पड़ता है इसलिए हमें अपने खर्च को अच्छे से प्लान करना चाहिए जो बहुत ज्यादा जरूरी है जैसे कि School Fees, Electric Bill, Water Bill, Grocery, Gas, Milk, Vegetables, Fruits, Monthly Rent, EMI, Insurance, वगैरह। जब आप अपनी जरूरतों को एकदम क्लियर कर लेते हो तो आप फालतू खर्चा करने से अपने आप को आसानी से रोक सकते हो। आपका कमाया हुआ पैसा गलत जगह पर वेस्ट नहीं होता है और आप अपनी मंथली सेविंग इजीली कर सकते हो।

दोस्त अपने हर पैसे के खर्च का मकसद रखिए ये मत सोचना की ₹50 ही तो है अगर ₹10 भी बचाया जा सकते हैं तो बचा लीजिए। अक्सर हमें सेल के नाम पर ऐसे ही फसाया जाता है क्योंकि मानव साइकोलॉजी कहती है कि ₹100 में ही तो मिल रहा है क्या कंजूसी करना महीने के 10 दिन ये ₹100 हजार हो जाते हैं और साल में यह 12000 हो जाते हैं अब आप सोचिए। आप 12000 में क्या-क्या कर सकते थे।

यूजलेस चीजों पर पैसे खर्च करना बंद करें (Stop Spending Money on Useless Things)

दोस्त बहुत लोगों की आदत होती है की वो साल भर का राशन और ग्रोसरी ईकठे खरीद लेते हैं जो कि सही नहीं है और बहुत से लोग अपने कमरे की लाइट और फैन ऑफ करना भूल जाते हैं जो बहुत बड़ा वेसटेज है और बहुत से लोगों की हैबिट होती है की वो हर रोज बाहर का खाना खाता हैं जो बहुत ही नुकसानदायक है। ये सारी एक्टिविटी हम रोज करते हैं और अनजाने में ही हमारा बहुत सारा पैसा बर्बाद हो जाता है।

एग्जांपल जब आप साल भर की ग्रॉसरी इकट्ठा खरीद लेते हो तो ऐसे बहुत सारे सामान होते हैं। जो बहुत जल्द खराब हो जाते हैं जिसकी वजह से आपका बहुत सारा पैसा बर्बाद हो जाता है। जब आप अपने कमरे की लाइट और फैन ऑफ करना भूल जाते हैं तो आपका इलेक्ट्रिसिटी का बिल बढ़ने लगता है और इससे भी वेस्ट होती है और जब आप डेली बाहर का जंक फूड खाता हो तो चांसेस ज्यादा है की आप बीमार पड़ जाओगे फिर मेडिकल एक्सपेंस की वजह से आपका पैसा खर्च होने लगता है। आपको कोई कंजूस बनने को नहीं बोल रहा है बस आपको फालतू खर्च करने से रोका जा रहा है जिससे आप अपना बहुत सारा पैसा सेव कर सकते हो।

पहले बचत फिर खर्च (First Save Then Spend)

दोस्त ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो अपनी सारी जरूरतों को पूरा करने के बाद सेविंग करने का सोचते हैं लेकिन यह बिल्कुल सही नहीं है। सेविंग करने का सबसे बेस्ट तरीका यह है की सैलरी और इनकम आने के बाद आप उसमें से 10% सेव कर लो और बाकी के बचे हुए पैसे से अपनी जरूरतो को पूरा करो ऐसा करने से आपकी सेविंग्स भी डिस्टर्ब नहीं होगी और अपनी सारी जरूरतो को इजीली पूरा कर सकते हो। इस बात को हमेशा ध्यान में रखें की खर्च करने के बाद सेविंग करना बिल्कुल आसान नहीं होता। जितना आसन सेविंग करने के बाद खर्च करना होता है। जब आपके पास खर्च की एक लिमिट होगी तो आपको बहुत ज्यादा क्या लेना है और क्या नहीं लेना है सोचना नहीं पड़ेगा। ऐसे में आपका टाइम भी बचेगा और फालतू के कामों से भी निजात मिलेगी।

हमेशा शांत और आराम से रहें (Always Stay Calm And Relaxed)

दोस्त एक रिसर्च में पता चला है कि जितना ज्यादा स्ट्रेस लेते हो या फिर टेंशन में रहते हो आप उतने ही फालतू के खर्च करने लगते हो। उतना ही कम पैसे आप सेव कर सकते हो इसलिए हमेशा टेंशन फ्री और खुश रहना चाहिए क्योंकि जितना ज्यादा आप खुश रहेंगे उतना स्मार्टली आप अपने पैसे को यूटिलाइज कर सकते हो और फिर उतना ही आप हर महीने अपने पैसे को सेव कर सकते हो। आप अगर इस tension में रहोगे तो आपका ध्यान अलग-अलग चीजों की तरफ दौड़ेगा। आपको लगेगा की सिगरेट पीने से स्ट्रेस कम हो जाएगा। फिर आप ड्रिंक भी करने लगते हो जिससे बहुत ज्यादा खर्च बढ़ जाता है और आपकी हेल्थ भी डिस्टर्ब हो जाति है। आपकी नींद भी डिस्टर्ब हो जाती है और आपकी सेविंग्स भी डिस्टर्ब हो जाति हैं।

अगर मैं अपना पर्सनल एक्सपीरियंस बताऊं तो जब मैं टेंशन में होता हूं तो शॉपिंग साइट्स पर पहुंच जाता हूं। फिजूल की चीजों को कार्ड पर ऐड करता हूं और बिना किसी जरूरत के शॉपिंग करता हूं। मेरी अलमारी में बहुत सारे कपड़े ऐसे रखें हैं जिन्हें मैंने टेंशन और कन्फ्यूजन की चलते ही खरीदा था उन कपड़ों को देखकर गुस्सा भी आता है और सीख भी मिलती है की अगर मैंने इतने सारे पैसे इन फिजूल के कपड़ों पर नहीं खर्च किया होते तो इनसे क्या कुछ नहीं कर सकता था बहुत यूस्फ़ुल इस्तेमाल हो सकता था इनका ऐसा नहीं है की अब मैं स्ट्रेस में फिजूल की शॉपिंग बिल्कुल नहीं करता अब मैं खुद को स्ट्रेस से बचता हूं ताकि सेविंग्स हो सके।

Conclusi

आप यही तरीका आजमाइए आपकी भी सेविंग्स बढ़ जाएगी तो दोस्तों ये वो तरीके हैं जो आपके लिए बहुत यूजफुल होंगे और सेविंग्स करने लग जाओगे। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे। और आप हमारे साथ जुड़े रहिए हम आपके हेल्प के लिए है धन्यवाद।

Previous Post Next Post