7 Money कमाने के नियम | आपको जल्दी Rich बना देगा

Earning Money Rules in Hindi - दोस्त अमीर बनना या फाइनेंसियल फ्रीडम पाना एक गेम की तरह है जहां गोल्स भी है बाकी प्लेयर्स भी साथ कुछ पेनल्टी है तो वहीं बेस्ट प्लेयर के लिए ट्रॉफी भी लेकिन हर खेल के तरह हमें इस मनी गेम को जीतने के लिए कुछ रूल को फॉलो करना जरूरी है। तभी आप इस गेम के चैंपियन बन पाएगा और तभी आप अपनी फाइनेंसियल फ्रीडम अचीव कर पाओगे वरना आप भी गरीब और मिडिल क्लास की रेस में दौड़ते रहोगे तो इसलिए हमेशा की तरह आज भी हम इसे एक और वैल्यूबल पोस्ट में आपके साथ रिच लोगों के 7 मनी रूल शेयर करेंगे। जो पूरे दुनिया के लोग सालों से फॉलो करते आ रहे हैं तो इन रूल्स को फॉलो करके आप भी जल्दी अपनी फाइनेंसियल फ्रीडम और फाइनेंशियल सक्सेस पा सकते हैं तो आइए जानते हैं।

पैसे बचाने से ज्यादा पैसा कमाने पर ध्यान दें (Focus On Making More Money Than Saving Money)

दोस्तों हमें पता है कि इस बात की आपको पहले से जानकारी होगी कि पैसा सेव करना ही पहला कदम है फाइनेंसियल फ्रीडम की जरनि का। अब ज्यादातर लोग पैसा सेव करने की आदत भी डाल लेते हैं और कुछ से म्यूचुअल फंड्स चीजों में इन्वेस्ट कर देते हैं लेकिन यही ज्यादातर लोग लाइफ टाइम इसके बाद का एक मोस्ट इंपॉर्टेंट खत्म नहीं ले पाते और वो है सिर्फ पैसा सेव करने से ज्यादा अपनी इनकम को बढ़ाने में ज्यादा फोकस करना क्योंकि लोगों को सैफ खेलने और comfort zone की आदत हो जाती है।

दोस्तों क्या आपको 60 साल की उम्र में अपनी ड्रीम कार चलानी है या 26 कि उम्र में अगर 26 या उसके आसपास की उम्र में चलानी है तो आपको पैसा सेव और इन्वेस्ट करने के साथ ही अपनी इनकम को भी 10x बढ़ाने में ज्यादा फोकस करना है क्योंकि आपके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज या आपके सेकिल्स कुछ महीनों में इतना पैसा बना कर दे सकता है जितना आप की सेविंग वगैरह शायद कई सालों में भी ना दे पाएं। देखो बचत करना बिल्कुल जरूरी है लेकिन उस सेविंग के पैसों को काम पर लगाना भी जरूरी है। अपनी खुद की स्किल्स पे इन्वेस्ट करके या अपने स्मॉल बिजनेस पर इनवेस्ट करके या तो आप slow line पकड़ सकते हो या fast line इसे ठीक से समझने के लिए आप the millionaire fastlane बूक भी पढ़ सकते हो।

पैसे के पीछे मत भागो, पैसे को आकर्षित करो (Don’t Chase Money, Attract Money)

यानि कि खुद इतना मूल्यवान बनो कि मनी आपके पास खुद आए आपके सेकिल्स और एक्सीलेंस की वजह से आपको जितना मूल्यवान बनते हैं उतना ही लोग आपको पैसा देते हैं उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए वो आपको मुंह मांगा पैसा भी देने को तैयार होंगे अगर आप इतने के काबिल हो कि आप उनकी सच में हेल्प कर सकते हो। तभी आपने देखा ही होगा Successful, talented और self made people सिर्फ कुछ ही देर की स्पीच देने का ही लाखों चार्ज करते हैं। यही एक Different होता है उन लोगों में जो सिर्फ पैसों के लिए काम करते हैं और पैसों के पीछे भागते हैं और वहीं कुछ इतने वैल्यूएबल लोग होते हैं जो सालों तक मेहनत करके और रोज कुछ नया सीख कर बाकी से इतना आगे निकल जाता है कि फिर पैसा उन्हें फॉलो करता है क्योंकि दोस्त लाइफ में आपको वह नहीं मिलता जो आप चाहते हो बल्कि आपको वह मिलता है जो आप डिजर्व करते हो।

जितना अधिक आप सीखेंगे उतना अधिक आप कमाएंगे (The More You Learn The More You Earn)

दोस्त इंटरनेट की वजह से आप अभी ये वालुयबले पोस्ट फ्री में पढ़ रहे हो। जिसको सीखने के लिए लोगों को शायद कितनी महंगी बुक पढ़नी पड़ती है। लेकिन कोई भी नॉलेज सिर्फ और सिर्फ तभी काम आती है जब आप उसे अप्लाई करें क्योंकि जितना नया अब सीखे हो उतना ही अलग आपको नजरिया मिलता है और जितना आप उसे अप्लाई करते हो उतना ही एक्सपीरियंस मिलता है तो आप जितना मनी से रिलेटेड बुक्स पढ़ोगे पोस्ट पढ़ोगे या किसी से भी सीखोगे उतनी ही आपको इस मनी गेन की नॉलेज होगी और जितना आप उस नॉलेज को अप्लाई करोगे उतने ही ज्यादा चांस होंगे आपके लिए जल्दी अमीर बनने के आपके पास जितना भी पैसा रहता है कम यह ज्यादा आप इसे फालतू चीजों में खर्च करने की जगह न्यू स्किल्स सीखने में फाइनेंस बुक में या नॉलेज लेने में लगाओ क्योंकि यह सिर्फ हम नहीं बल्कि खुद warren buffett भी कहते हैं कि “The Best Investment You Can Make Is In Yourself And The More You Learn,The More You Earn.”

जितनी जल्दी हो सके शुरू करें (start As Soon As You Can)

दोस्तों This Is Very Soking And Said के आजकल के यंगस्टर्स रोज दो से तीन घंटे netflix पर सोशल मीडिया पर या गेम्स पर खर्च कर सकते हैं। लेकिन वही टाइम अपने सपनों को पूरा करने में नहीं लगाते। अगर आप अभी यह पोस्ट यहां तक पढ़ रहे हो तो इसका मतलब है कि आप फाइनेंस सक्सेसफुल सच में बनना चाहते हो तो आप भी बाकियों की तरह सेम टाइम वेस्ट करने की गलती मत करो और आपके जो आज उम्र है और आपके पास जो आप टाइम है वह के फाइनेंसियल फ्रीडम के सपने के पास बहुत जल्द लेकर जा सकता है।

लेकिन उसके लिए आपको अपने सपनों और गोल्स को फॉलो करना पड़ेगा और उनके लिए दिन-रात काम भी करना पड़ेगा। आज शायद आपके पास जरूरत की चीजें ना हो आपकी फैमिली के पास पैसा ना हो और ना ही आपके पास रिसोर्सेज हो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके माइंड में कितना अच्छा बिजनेस आइडिया है जब तक आप उस आइडिया को एप्लाई नहीं करते तब तक आईडिया सिर्फ एक आईडिया है और कुछ नहीं तो आपको जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी इस फाइनेंशियल सुक्सेस की जर्नी को शुरू करना है क्योंकि Bill Gates का कहना है अगर आप गरीबी पैदा हुए थे तो यह आपकी गलती नहीं है। लेकिन अगर आप गरीब ही मरते हो तो यह आपकी गलती होगी।

अपना पैसा ट्रेक करें (Track Your Money)

इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप अब स्टूडेंट हो, जॉब वर्किंग या एक बिजनेसमैन एक रोज जो आपको हमेशा फॉलो करना चाहिए। वो अपने पैसों को ट्रैक करना budget और spend का हिसाब रखना। आपके पास जो भी पैसा रहता है उसे आपको देखना होगा कि आप कहां कितना खर्च करेंगे आप की जरूरत क्या है और गोलस क्या है यानी कि आपको किन चीजों की जरूरत है और किन चीजों पर आप पैसा वेस्ट करते हो क्योंकि आपको सिर्फ उनका शौक है। आपने जो भी मंथली बजट सेट किया है उसमें आपको टिके रहना होगा उससे ज्यादा खर्च नहीं करना। आपके पास आपके एक-एक पैसे का हिसाब ओन पेपर या किसी सॉफ्टवेयर में होना चाहिए।

जब तक आप वास्तव में अमीर नहीं बन जाते तब तक गरीब बने रहें (Stay Poor Until You Really Get Rich)

एक बार जब बिजनेस या जॉब से पैसा आना शुरू हो जाता है तो बाय डिफॉल्ट ज्यादातर लोगों का मन करता है कि उस पैसों से वो नई चीजें खरीदें या वह सब चीजें करें जो उनका मन है क्योंकि उन्होंने खुद हार्ड वर्क करके पैसा कमाया है और फिर वो सब चीजों में पैसा खर्च करते हैं जो उनका मन कहता है। लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि उन्होंने इतनी मेहनत इसलिए नहीं करी थी कि वो अपना मेहनत से कमाया हुआ पैसा महंगे फोन बर्ड्स को या क्लोजिंग बैराड़ को दे बल्कि उनका कभी गोल था कि जब वह पैसा कमाना शुरू कर देंगे तो वह उससे और पैसा बनाएंगे और जल्द ही वह अपनी फाइनेंसियल फ्रीडम अचीव कर लेंगे।

दोस्तों आपका गोल रिच दीखना नहीं बल्कि रिच बनना होना चाहिए। क्योंकि रिच लोगों का यही सीकट है कि वो जितना आप अफोर्ट कर सकते हैं उससे कम ही खर्च करते हैं। आप सभी luxurious को एक्सपीरियंस कर सकते हैं और सभी चीजें खरीद सकते हैं। लेकिन आपको उसके लिए पहले इतना कमाना पड़ेगा कि आप उस चीज को बिना ज्यादा सोचे 10 बार खरीद सको।

हमेशा पैसे का मालिक बनें (Always Be A Boss Of Money)

दोस्त किसी को भी नौकर बनने का शौक नहीं होता लेकिन यह सोसायटी कुछ इस तरह वर्क करती है कि लोग इसमें रोज सरवाइव करने के लिए और इसका हिस्सा बने रहने के लिए ऐसे फ़ैसला और आदतें बना लेते हैं जिसके कारण उन्हें पैसा कमाते हुए पैसों का नौकर बनना पड़ता है और वो होता है लोन EMI या किसी से लिए हुए कर्ज की वजह से जहां लोग कई बार खुद को खुश करने के लिए या ज्यादातर दूसरों को इंप्रेस करने के चक्कर में लोन लेकर या EMI बनवा के महीनों या सालों तक बैंक्स और पैसों के नौकर बनकर हर महीने काम करते हैं और बैंक को टाइम पर पैसा देते हैं। वो भी सिर्फ कुछ वक्त के शौक को पूरा करने के लिए दूसरों को पांच मिनट के लिए इंप्रेस करने के चक्कर में। तो फाइनेंसियल फ्रीडम अगर पाना है तो किसी भी तरीके के कर्जे से दूर रहो और यह कर्ज लेने की आदत कभी अपने अंदर मत डालना चाहे ₹500 हो या 5 लाख।

Conclusion

दोस्तों यह पोस्ट यहीं खत्म होती है लेकिन अगर आपको इनके अलावा और भी मनी रुल्स जानने है और आप इस पोस्ट का पार्ट-2 चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को कमेंट बॉक्स में मनी रुल्स पार्ट टू टाइप करो धन्यवाद।

Previous Post Next Post