life में successful कैसे बने | 6 Career Truths

how to become successful in life in Hindi - दोस्तों आज आपको शेयर करूंगा 6 Important Truth ऐसे सबसे ज्यादा जरूरी सच जो हर उस इंसान को पता होनी चाहिए। जो एक सक्सेसफुल करियर फील्ड करने के लिए मेहनत कर रहा है। यह हमने ढूंढे कई लोगों की स्टोरी Experience और Advise के बेसिस पर सक्सेसफुल लोगों से जब ये सवाल पूछा जाता है। कि ऐसे कौन से सच है जो आपको पहले पता होते तो आपको लगता है कि आप जल्दी या बेहतर तरीके से अपनी लाइफ बना पाते बस उन्हीं एक्सपीरियंस को इकट्ठा करके मैं आपसे आज 6 ऐसे करियर का सच शेयर कर रहा हूं।

मैंने काफी रिसर्च करके सही Information, Suggestion और Reality शेयर की है जो हम जैसे यंग लोगों को हेल्प करते हैं अपनी लाइफ और आदतों को चेंज करने में बेहतर करने में और भीड़ से अलग अपने लिए एक सफल लाइफ बनाने में इसमें Skills, Lifestyle, दुनियादारी सबके Experience सुनकर समझकर और सफल पर्सनालिटी के अनुभव का आज निचोड़ देने वाला हूं। तो सारे Truths About Career जानकर सारी इंफॉर्मेशन को ध्यान से जरूर पढ़ना दोस्तों।

छात्रों को स्मार्ट तरीके से स्किल चुनना चाहिए (Students Should Choose Skills Smartly)

दोस्त नॉर्मल बिजनेस और लोकल बिजनेस भी बहुत अच्छा ग्रो करते हैं पर Tech Related Business की वृद्धि स्पीड अभी सबसे अधिक है। इसलिए ऐसी स्किल चूस करो जो आपको किसी टेक रिलेटेड व्यापार के साथ जॉब लेने लायक बनाए। बिजनेस की दो महत्व होती है Time Saving करना ताकि और वर्क हो सके। Business expand हो या फिर ज्यादा से ज्यादा Money Making करना जिससे Revenue और Profit हाई निकल पाए। आपको बस इन्हीं एप्रोच में फिट होना है।

जेसे की अगर मैं Design लूं अब अगर आप सिर्फ बेसिक Design जानते हो तो आप Basic Design Teach के साथ Integrate नहीं कर पाएंगे। वहीं अगर आप Ui Design, Ux Design या Graphic Design जैसे स्किल सीख लेते हो तो आप Tech और Creativity के मिक्सचर को यूज कर पाते हो। अब इसमें आप क्या कर रहे हो कि जिस कंपनी के साथ काम करेंगे पहले तो आप स्मूथ एक्सपीरियंस या सिस्टम क्रिएट करके उनका टाइम बचा रहे हो साथ ही Design और Customer Psychology की मदद से आप Engagement Conversion वगैरह बढ़ा रहे हो मतलब Money Making में भी हेल्प कर रहे हो तो नेचुरल सी बात है कि आप Well Paid Jobs ले पाओगे।

अगर Management में आप Online Reputation Management (ORM) Product Management Tech Management जैसे जॉब के लिए स्किल्स ढूंढ सकते हो डेवलपमेंट में Software, Website Blockchain, Apps, Product Development कई सारे इन डिमांड स्किल्स हैं। जब शुरू करोगे वही राइट टाइम होगा लाखों Free Courses Youtube, Google और Chat GPT पर सब अवेलेबल है। आपको अपनी स्ट्रेंथ समझ के स्किल सिलेक्ट करनी है और सीखना शुरू करो क्योंकि हर दिन आपके हजारों कंपीटीटर्स भर रहे हैं जितनी जल्दी स्टार्ट करोगे फायदे में रहोगे।

सॉफ्ट स्किल्स हमेशा सफलता की संभावना बढ़ाती हैं (Soft Skills Always Increase Chances Of Success)

दोस्त Soft Skills और Communication ऐसी स्किल्स है। जिन्हें डेवलप करने में आपको लगातार लिए प्रयास करना पड़ेगा इन पर भी कोर्सेस तो मिल जाएंगे पर Technical या hard स्किल्स की तरह एक कोर्स करके आप 5 से 6 महीने में इन स्किल में मास्टर नहीं हो सकते हैं। आपको प्रोफेशनल रिक्वायरमेंट के हिसाब से सही वक्त पर सही तरीके से सही चीज बोलनी आनी चाहिए। Confidence बिल्ड करना बहुत Important है ये top 7 Soft Skills है जो अगर आप स्ट्रांग डेवलप कर लोगे तो पूरे लाइफ आपको यह फायदा देगी।

  • Communication
  • Teamwork
  • Creativity
  • Critical Thinking
  • Problem Solving
  • Leadership And
  • Emotional Intelligence

आपको लोगों को सिचुएशन को फाइनल गोल को समझकर Communication करना और एक्शन लेना आना चाहिए और ये स्किल्स डेवलप करने का सबसे बेस्ट तरीका है। Reading करने से। Soft Skills Personality Development के लिए दुनिया के माने हुए बिजनेसमैन Writers और Experts ने बुक लिखी है। रियल लाइफ एक्सपीरियंस और लर्निंग के साथ इंटरव्यू के पहले यह सब पढ़ने से काम नहीं बनेगा। आपको स्लोली एक हैबिट बनानी होगी और रियल लाइफ में फोलो करना अभी से शुरू करो but at the time कि इतना रेगुलर रीडिंग का टाइम नहीं मिलता या आपके स्कूल कॉलेज या जोब के साथ और इसलिए बेस्ट है कि आप ऑडियो बुक्स सुना करो। वॉक करते हुए या घर पर रिलैक्स करते वक्त या कॉलेज या जॉब के लिए या ट्रेवल करते वक्त बस इयरफोन लगा लो और ऑडियो बुक सुना करो।

केवल आप ही अपना समर्थन कर सकते हैं (Only You Can Support Yourself)

दोस्त देखो आपके पास कितना भी स्ट्रांग सपोर्ट हो आपका Friend Family या Colleagues पर जब आप लाइफ में एक मुश्किल वक्त से गुजरते हो। उस वक्त आपको फाइनली बाहर निकलने के लिए खुद से ही फैसला लेना होगा।

Mentally Strong : आपको एक Mentally Strong इंसान बनना होगा। नॉलेज और अच्छे माइंड setup से ही आप ये अचीव कर पाएंगे।

Physical Health : अगर आपकी बॉडी में कई सारे हेल्थ प्रॉब्लम होंगे एनर्जी लेवल लो रहेगा और Physical strength week रहेगी तो आप डिफिकल्ट टाइम्स में एक्स्ट्रा स्ट्रगल करके बाहर नहीं आ पाएंगे। आपको कोई बता सकता है क्या करना है कैसे करना है पर करना तो आपको ही है उसके लिए mental और physical पर वर्क करना बहुत जरूरी है। अगेन ये ग्रेजुएट प्रोसेस है रातों-रात नहीं होगा अपनी लाइफ स्टाइल चेंज करनी होगी। अपनी हैबिट्स को सुधार कर डेली लाइफ में हेल्दी हैबिट्स लानी है।

Money : कोई कितना भी कहे Money से बड़ा सपोर्ट या पावर कुछ नहीं होता पैसा कमाने का तरीका सब ढूंढ लेते हैं पर Saving, Investment, Earning इस पर वर्क करो अपनी हर महीने की Earning 20% Save सेव करो। थोड़ा adjust और struggle करके महीने का बजट निकाल लो पर डिफिकल्ट टाइम्स में You will be thankful कि किसी तरह सेविंग्स अच्छी कर ली सेविंग्स अच्छी होगी तो क्राइसिस से बाहर निकलना और सरवाइव करना बहुत आसान कर सकते हो।

पैसा और पर्सनैलिटी मायने रखता है (Money And Looks Matter)

दोस्तों रियल वर्ल्ड में चाहे हमें अच्छा लगे या ना लगे पैसा और लुक्स मैटर करते हैं। लोग आपको एकदम अलग ट्रीट करेंगे जब आपके पास पैसा आ जाएगा और आपका अक्स्पिर्न्स थोड़ा ज्यादा पॉलिस लगने लगेगा और ये डायरेक्टली लिंक होता है। Confidence और Personality से काफी ह्यूमन चीज है ये आप खुद ही एक्सपेरिमेंट कर सकते हो। आप किसी बहुत महंगे स्टोर रेस्टोरेंट या फाइव स्टार होटल में एक हफ्ते के गैप में जाओ एक बार एकदम नॉर्मल सिंपल किसी पुरानी टीशर्ट और हाफ पैंट्स में बिना ज्यादा तैयार हुए जाकर बैठो या कुछ और्डर करो लोगों को आपसे बात करने का और ट्रीट करने का तरीका या सिर्फ आपको देखने का तरीका नोटिस करो और कुछ वक्त बाद आप प्रॉपर आयरन कपड़े शर्ट पैंट शूज या कुछ बढ़िया सा पहनकर तैयार होकर बाल बनाकर वॉच वगैरह पहन कर जाओ और आप खुद डिफरेंस देख पाओगे। लोगों के बिहेवियर में तो देखोगी तो उससे पहले आप खुद में एक कॉन्फिडेंस देखोगे पर्सनालिटी को एक बूस्ट मिल जाता है यह धीरे-धीरे सीखो और इंप्रूव होगा।

दोस्तों अगर आप एक Rich respect और high end lifestyle चाहते हो तो मनी और लुक से ही वो पावर आता है। ऐसा नहीं है कि ये सबसे इंपोर्टेंट चीज है बट पर्सनल स्टाइल एक बड़ा पार्ट जरूर प्ले करती है। मनी पार्ट तो ठीक है ऑफकोर्स आप सब अपने करियर के लिए बेस्ट एफर्ट डाल रहे हो पर साथ ही अपने आप प्रेजेंट करना बात करने का तरीका कपड़े पहनने का चलने और बैठने का तरीका इस सब पर भी काम करना शुरू करो सिर्फ कपड़े या लुक्स नहीं ओवरऑल पर्सनैलिटी पर फोकस करो जैसे-जैसे आप थोड़ा अर्न करना शुरू करो आपको ये Style और Personality पर भी काम करना शुरू कर देना चाहिए। महंगे ब्रांड से नहीं होगा पर्सनल ग्रूमिंग सीखो कंटेंट फॉलो करो ट्राई करो देखो क्या सूट कर रहा है। Hair, Nails, Good Smell, Good Footwear इससे फर्क पड़ता है ज्यादा महंगा या बहुत सारा शॉपिंग करने से कुछ नहीं होगा सही चीजें और सही तरीके से चुना करो।

नींद को नजरअंदाज करना एक बड़ा कदम है (Ignoring Sleep Is A Bad Move)

हम सब ये जानते हैं कि बॉडी और माइंड को आराम की जरूरत तो होती है पर हम सब सोचते हैं कि कुछ देर बिस्तर पर लेट जाना या बैठे रहना मतलब हम बॉडी को आराम दे रहे हैं। उसको आप एक ब्रेक की तरह मान सकते हो जहां आप एक्टिव कुछ नहीं कर रिलैक्स कर रहे हो पर मानव शरीर को एक प्रॉपर नींद की जरूरत होती है। ये वो टाइम होता है जब एक तरह से आपकी बॉडी को कई सारी प्रोसेस करनी होती है। इस टाइम पर आपकी बॉडी फिजिकल और मेंटल स्ट्रेस से रिकवर करने की कोशिश करती है। आपके बॉडी की अलग-अलग प्रोसेस इस वक्त में एक्टिव रहती है।

इस टाइम बोडी 3hr पर वर्क कर रही होती है। repair regenerate और recover जैसे जब आप बीमार पड़ते हो आपने कई बार अपने से बड़ो को कहते हुए सुना होगा कि अच्छे से नींद ले लो जल्दी ठीक हो जाओगे रिकवर करने के लिए बोडी को आराम दो। इसका वही रीजन है कि इस वक्त बॉडी आपकी इम्युनिटी स्ट्रांग करने पर वर्क करती है। किसी भी तरह के डैमेज या बीमारी पर काम करती है। स्लीप के वक्त आपकी इम्यूनिटी मेटाबॉलिज्म बॉडी की रिपेयरिंग हार्ट की वर्किंग और एवरीडे प्रोसेस सब कुछ रगुलेट हो जाती है। आप इसको एक Reboot Refresh टाइप समझ लो क्योंकि ह्यूमन बोडी भी एक तरह की नेचुरल मशीन ही तो है और इसलिए आपके Energy Levels, concentration, Mood और Emotion और कुल मिलाकर हेल्थ पर नींद का डायरेक्ट इंपैक्ट होता है।

शरीर और दिमाग के लिए सही भोजन चुनें (Choose The Right Food For Body And Mind)

दोस्तों बॉडी के लिए good food का मतलब कि आप एक अच्छी क्लीन डाइट लो जिसमें Proteins, Fats, Fiber, Carbohydrates और ये सभी जरूरी और पोषक चीजें एक सही मात्रा में हो। देखो मैं भी जानता हूं कि पूरी लाइफ या पूरे हफ्ते सब्जियां और डाइट फूड खाना पॉसिबल नहीं है। इंडियन डाइट वैसे भी एक काफी रिच डाइट होती है आपको बस समझना है कि आपकी बॉडी को क्या चाहिए वो कौन से फूड से मिलेगा और उसे अपनी डाइट का पार्ट बनाना है। वैरायटी के साथ खाए तो डाइट बोरिंग नहीं लगेगी सलाद न्यू न्यू कॉमिनेशन बनाओ चार से पांच तरह की दाल है कई तरह की सब्जियां है फ्रूट्स की वैरायटी ऐसे अगर आप अपने आप को कुछ ना कुछ न्यू टेस्ट देते रहोगे तो आप बोर नहीं होंगे और जंक फूड की तरह बार-बार नहीं जाओगे।

वाटर इनटेक प्रॉपर रखो खाना खाने के टाइमिंग्स जितना हो सके फिक्स रखो। बॉडी को एक्टिव रखो फिर फिजिकल एक्टिविटी से ऐसी सब चीजों पर ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि बॉडी और माइंड डायरेक्टर कनेक्टेड है बस एक मिथ कभी मत कहना कि कम खाना या अपने आप को घंटों भूखा रहना आपको फिजिकली फिट बनेगा एक्चुअली ये आपकी बॉडी के लिए बहुत बुरा है सिंपल है सही खाना और सही क्वालिटी खाओ ये हेल्प करता है बोडी में एनर्जी एंड इम्यूनिटी बढ़ाने में और आपको छोटे-बड़े डिसीसेस या कमियों से दूर रखने में हेल्प करेगा बट 1-2 Month नहीं इसका एक लाइफ स्टाइल बनाओ। लोग टाइम में रिजल्ट्स सरप्राइज मिलेंगे।

अब बात करते हैं माइंड के फूड की मतलब कि Knowledge अब मैं यहां आपको सिर्फ एक तरीके से नॉलेज गेन करना बिल्कुल सजेस्ट नहीं करूंगा क्योंकि अगेन ये भी फूड की तरह है वैरायटी मेंटेन करेंगे तो ज्यादा अच्छे से एक रूटीन पर स्टिक कर पाओगे और ऐसा नहीं होगा कि यार सिर्फ बुक्स का Knowledge है। बाकी दुनिया की ज्यादा कोई खबर नहीं बुक्स पढ़ो इससे Knowledge English Vocabulary चीजों को पढ़कर समझकर एनालाइज करने की स्किल और स्पीड सब बढ़ेगा।

I would suggest कि अगर आप अपना करियर बिल्ड करने में लगे हो तो 2 मेन तरह की बुक्स पढ़ो एक जो आपको Overall Personality and Mindset को इंप्रूव करें। जिसे हम कहते हैं Self- Help Book और दूसरी जो आप की फील्ड से रिलेटेड बुक्स है। Elon musk Steve job जैसे लोगों के ऊपर बुक्स पढ़ सकते हो Technology से रिलेटेड पढ़ सकते हो Biographies वगैरह भी है देखो ब्रेन को ना सिर्फ Visual यानी पढ़ने और देखने की जगह Audio Visual चीजें ज्यादा आकर्षित करती है और मेमोरी में ज्यादा रहती है इसे Audio Visual अपील कहते हैं इसलिए आप जो भी कंटेंट कंज्यूम करते हो वो ज्यादा स्ट्रांग दिमाग में बैठता है कई सारे अलग-अलग मीडियम फॉलो करो। Video, Podcast, Movie और Series ये सब कंटेंट स्मार्टली चूज करो। अगर घंटों बैठना ही है तो क्यों ना कुछ यूजफुल कंटेंट चूज करें।

Conclusion

तो दोस्तों ये था आज का पोस्ट जहां मैंने आपसे शेयर किए 6 ऐसे Career Truth जो कई सक्सेसफुल लोगों ने सीखे हैं। सालों की मेहनत और फेलियर के बाद। i hope आपको आज की इनफार्मेशन और सारे सजेशन पसंद आए हो और आप इन्हें अपनी रियल लाइफ में अप्लाई करना आज से ही शुरू करेंगे धन्यवाद।

Previous Post Next Post