6 महीने में 10 साल का Goals पूरा करो | 7 Fastest Way to Achieve Goals

दोस्तों अगर मैं आपसे कहूं कि आप 6 महीने के स्मार्ट वर्क से टाइम में 10 साल आगे जा सकते हैं। तो इस पर आपका क्या रिएक्शन होगा। सोचिए जो आपके पास आज से 10 साल बाद होगा। वो आप अभी हासिल कर लो तो सच में यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप सिर्फ 6 महीने तक स्मार्ट वर्क करके अपने अगले 10 साल के लक्ष्य को अचीव कर सकते हैं। यानी वो सब कुछ जो आपने अगले 10 सालों के लिए सोचा होगा। वो आप मेरे बताए गए पॉइंट्स को फॉलो करके सिर्फ 6 महीने में पा लोगे और ये कोई हवा में बोली गई बातें नहीं है।

दोस्तों ये मेरी लाइफ का पर्सनल अनुभव है जो कि मैंने अपने उपदेशक से सीखा था। मैंने कुछ ही महीनों में वह सब कुछ हासिल किया जो कि शायद मैं नॉर्मल तरीके से अगले 10 साल में भी हासिल नहीं कर पाता तो चलिए अब बिना किसी देरी के पोस्ट को स्टार्ट करते हैं और जानते हैं उन पॉइंट्स को जिससे कि आप जल्द से जल्द अपने ड्रीम्स को पूरा कर पाएंगे यानी अगले 10 साल के लक्ष्य को सिर्फ 6 महीने में अचीव कर पाएंगे यह सभी पॉइंट्स एक दूसरे से स्टेप बाय स्टेप कनेक्टेड है इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ना।

सोचने के तरीके को बदले (Lateral Thinking)

दोस्तों आपको अपने सोचने के तरीके को बेहतर करना होगा क्योंकि किसी महान व्यक्ति ने कहा है जो आप सोचते हैं वही आप बन जाते हैं इसलिए आपको अपने सोचने के तरीके को Lateral Thinking में बदलना होगा। Lateral Thinking को आप स्मार्ट वर्क के रूप में भी समझ सकते हैं। स्मार्ट वर्क यानी कि किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए घंटों तक हार्ड वर्क करने और परेशान होने के बजाय किसी Smart और Creative Method का यूज करके प्रॉब्लम को सॉल्व करना है।

मेरा कहने का मतलब यह है कि आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में भले ही सैकड़ों प्रॉब्लम क्यों ना आ जाए। लेकिन आपको रुकना नहीं है बल्कि प्रॉब्लम को सॉल्व करने का कोई ना कोई विकल्प ढूंढना है लेकिन I Know आप में से कुछ लोग यह बोलेंगे कि भाई हमारी थिंकिंग इतनी क्रिएटिव नहीं है कि हम किसी भी प्रॉब्लम को स्मार्ट वर्क से सॉल्व कर सके तो दोस्तों अगला ने पॉइंट इसी से जुड़ा हुआ है।

सही उपदेशक बनाए (Make The Right Mentor)

दोस्तों एक सही मेंटर आपको नीचे से उपेर तक ले जा सकता है। आप अपने मेंटर से क्या-क्या सीख सकते हैं। दोस्तों मान लीजिए कि आपका गोल है आने वाले 10 साल के अंदर करोड़पति बनना लेकिन आप ऐसी जॉब करते हैं। जिसमें आपकी मंथली सैलरी 40 से 50,000 है जिसमें से आपको और आपकी फैमिली का खर्चा निकाल देने के बाद महीने के सिर्फ ₹10,000 बचते हैं और महीने के ₹10,000 बचा करके आप कभी भी करोड़पति नहीं बन सकते इसलिए आपको जरूरत है एक ऐसे उपदेश देने वाले की जो आपको इन्वेस्टमेंट का सही रास्ता दिखाए और फिर इसी इन्वेस्टमेंट के दम पर आप बड़ी आसानी से करोड़पति बन सकते हैं इसलिए ये जरूरी है कि अगर आप खुद कुछ क्रिएटिव नहीं सोच सकते तो अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेंटर का जरूर मदद ले और उनके बताए गए Tips और Tricks को फॉलो करें।

अब I Know आप में से कुछ लोगों का सवाल यह हो सकता है कि अपने लिए एक सही मेंटर कैसे चुने तो दोस्तों यह चीज पूरी तरह से आपके लक्ष्य पर डिपेंड करती है। अगर आपको इन्वेस्टमेंट से करोड़ों रुपए कमाने हैं तो आप किसी ऐसे इंसान से दोस्ती करें जिसने पहले से करोड़ों रुपए कमाए हैं। वहीं अगर आपका गोल weight loss करना है तो घर बैठकर youtube पर अजीब नुस्खे देखने के बजाय सीधा gym जाएं और अपने gym coach को अपना उपदेशक बनाए या फिर कैसे ऐसे इंसान को अपना उपदेशक बनाए जो की आपको व्यायाम करने का लिए मोटिवेट करे आपकी हेल्प करें।

बेसिक ली आपका गोल जिस भी फील्ड से जुड़ा हुआ है। आप उसे फील्ड से सक्सेसफुल लोगों से दोस्ती करें और उनके बताए गाय रास्ते पर फोलों करेके अपने लक्ष्य को आचेव करे लेकिन अगर आपका एनवायरमेंट ऐसा नहीं है जो आप ऐसे सक्सेसफुल लोगों से मिलकर दोस्ती कर सके तो आप सक्सेसफुल लोगो के द्वारा लिखी गई Books जैसे Rich Dad Poor Dad, Psychology Of Money, Elon Musk Biography जैसी बुक्स को जरूर से पढ़े जिससे आपको यह आईडिया लग जाएगा कि सक्सेसफुल लोगों का दिमाग कैसे काम करता है।

दूसरे की बातों को व्यक्तिगत ना ले (Personal Feedback)

दोस्तों अब मैं आपको एक ऐसा मंत्र बताने वाला हूं। जिससे आपके सोचने का तरीका बदल जाएगा आप किसी भी फीडबैक को पर्सनली ना ले जेसेकी अगर आप अपना youtube चेनल बनाते है और हर दिन आपके किसी एक वीडियो पर कमेंट आता है कि आपकी वीडियो बिल्कुल बकवास है। आपको यह वीडियो बनाना छोड़ देना चाहिए। अब इस सिचुएशन में आपके पास दो ऑप्शन है पहला तो यह कि आप उस कॉमेंट को सीरियस लेके विडिओ बनाना बंद कर दें या फिर दूसरा ऑप्शन ये कि आप ये सोचे की शायद वो वीडियो अच्छी नहीं बनी होगी इसलिए अगली बार से आप किसी अच्छे टॉपिक पर वीडियो बनाएगे और ज्यादा मेहनत करेंगे।

दोस्तों हमेशा याद रखिए जिस दिन आपने अपने फीडबैक को पर्सनली लेकर खुद को कम समझना शुरू कर दिया उस दिन से आपकी तरक्की रुक जाएगी और आपकी लाइफ पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी।

नया सीखने का प्रयास करते रहे (Continuous Efforts)

दोस्तों अगर आपको यह लगता है कि आप किसी शॉर्टकट से सक्सेसफुल हो जाएंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बल्कि सच तो ये है कि आप जो भी हासिल करना चाहते हैं उसके लिए आपको लगातार हर दिन काम करना पड़ेगा वरना शॉर्टकट से यदि आपकी किस्मत बहुत ज्यादा अच्छी हुई तो आप Ranu Mandal की तरह कुछ टाइम के लिए सक्सेसफुल तो हो जाएंगे लेकिन आपकी सक्सेस ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी इसलिए सक्सेसफुल होने के बाद भी आपको खुद को बेहतर करने के लिए प्रयास नहीं छोड़ना हैं।

ना कहना सीखें (Learn To Say No)

दोस्तों अगर आपको सच में लक्ष्य को अचीव करना है तो खुद को प्राथमिकता देना सीखें। अगर आप सिर्फ 6 महीनों तक किसी के साथ पार्टी ना करो किसी की शॉपिंग करवाने में हेल्प ना करो या फिर हर रोज अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ घूमने फिरने में अपना टाइम बर्बाद ना करो तो इससे उन सभी की जिंदगी में कोई खास मेजर फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन इन 6 महीनों में आपकी लाइफ जरूर से बदल जाएगी क्योंकि जब आप अपना time और focus फालतू चीजों से हटाकर अपने लक्ष्य को अचीव करने में लगाओगे तो निश्चित रूप से 6 महीने बाद एक goal achiever बनकर ही सामने आओगे।

पॉपुलर लोगों से दोस्ती करें (Super Connector)

दोस्तों सुपर कंडक्टर वो लोग होते हैं। जिनका बड़े-बड़े लोगों से अच्छा खासा कनेक्शन होता है और यही वह लोग हैं जो आपको जल्द से जल्द सक्सेस दिलाने में हेल्प कर सकते हैं। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण Shehnaz Gill है जिन्होंने Bigg Boss 13 के दौरान अपने क्यूट नेचर की वजह से सलमान खान से अच्छा खासा कनेक्शन बना लिया जिस वजह से उन्हें Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan मूवी में खुद सलमान खान ने अपनी बहन का रोल ऑफर किया था। अब हालांकि यह मूवी फ्लॉप रही लेकिन इससे शहनाज को काफी naam और fame मिल गया जिस वजह से आने वाले टाइम में वह ढेर सारी मूवी में नजर आने वाली है तो कुल मिलाकर हमें शहनाज के एग्जांपल से यह सीखना चाहिए कि आपको हमेशा सबके साथ अच्छा बिहेव करो और कोशिश करो कि ज्यादा से ज्यादा सुपर कंडक्टर के साथ अपना कनेक्शन बनाओ ताकि यह लोग आगे चलकर आपको आपके काम में हेल्प कर सके।

आगे बढ़ने की कोसिस करे (Move Forward)

दोस्तों आपने भी अपने आसपास उन लोगों को जरूर से देखा होगा। जो 5 से 6 साल तक लगातार गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करते हैं और आखिर में जब ऐसे लोगों को जॉब नहीं लगती तो या तो वो लोग डिप्रेशन के शिकार होकर अपनी जिंदगी को बर्बाद करने लगते हैं या फिर ऐसे लोग हार मानकर खुद को खत्म कर लेते हैं। लोगों को ये बात समझनी चाहिए कि लाइफ के एक डिवीजन में फेल हो जाने से वे अपनी पूरी लाइफ में फेल नहीं हो जाते।

जैसे की आप हमारे भारत के फेमस टीचर खान सर को ही देख लीजिए। जिन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए बड़ी लगन से डिफेंस एग्जाम की प्रिपरेशन की बट आखिर में उन्हें मेडिकल में निकाल दिया गया यानी वह रिजेक्ट हो गए लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। बल्कि उन्होंने अपने करियर को शिफ्ट किया और एक टीचर बनकर समाज में अपना योगदान देने लगे और ये तो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि आज के टाइम में खान सर कितने ज्यादा सक्सेसफुल हो चुके हैं।

Conclusion

दोस्तों हमेशा ये बात याद रखें कि आपको लाइफ में कभी भी रुकना नहीं है बल्कि अगर एक कैरियर में फेल भी हो जाते हैं तो तुरंत खुद को दूसरे करियर की ओर शिफ्ट कर लेना है। वही अगर आपका गोल सिर्फ जिंदगी में कुछ बड़ा करना या करोड़ों रुपए कमाना है तो फिर इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता कि आप अभी कहां है और अपने क्या करने की सोचा है अगर आपको लाइफ में कोई बड़ा और बेहतर अवसर मिलती है तो तुरंत उस पर शिफ्ट हो जाइए क्योंकि एक बार जिस काम से आप लाखों कमाने लगेंगे आपको यह काम पसंद आने लगेगा और एक बार जब आपके हाथ में पैसा आने लगेगा तो Side by side आप अपने पैशन को भी फॉलो कर पाएंगे।

दोस्तों ये सात पॉइंट्स जिनको फॉलो करके आप अपने लक्ष्य को जल्द से जल्द अचीव कर पाएंगे तो दोस्तों अब आपकी बारी है आपको कमेंट बॉक्स में लिखकर बताना है कि आप अगले 6 महीने में अपना कौन सा गोल पूरा करने वाले हैं तो आज के लिए बस इतना ही उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से आइडिया लग गया होगा यदि ये पोस्ट आपको पसंद आया तो पोस्ट को शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Previous Post Next Post