
How to Make Money 21 Tips in Hindi - गाइस एक बात बताओ आज के दिन आपकी उम्र कितनी है किसी की उम्र 15 साल होगी किसी की 20 साल होगी तो किसी की 25 साल और आप में से हर किसी का सपना होगा कि कम से कम उम्र में हमारे पास इतना पैसा आ जाए कि हमारी आगे की पूरी जिंदगी बिना मेहनत करे बिना कोई काम करें आराम से एकदम ऐसे में गुजरे सोचकर ही मजा आ रहा होगा ना और ऐसा बिल्कुल हो सकता है कि आप 20 से 30 साल की उम्र में ही अमीर बन जाओ। फाइनेंशियल मे फ्री हो जाओगे बस आप जैसा बोलेंगे वैसे आपको करना है। देखो आप एक रिपोर्ट के अकोडिंग हर साल 50 लाख से भी ज्यादा Startup शुरू होते हैं। लेकिन जितने Startup लॉन्च होते हैं उनमें से 10% ही सक्सेसफुल हो पाते हैं। बाकी बर्बाद हो जाते हैं ऐसे बहुत सारे entrepreneurs रहे हैं।
उन्होंने खूब सक्सेस तो देखी लेकिन जब उनके डाउनफॉल शुरू हुआ तो फिर वो दोबारा कभी come back नहीं कर पाए क्या दिक्कत आई होगी उन्हे जरा सोच कर देखो Highly Educated Team थी Professional Advisors थे बहुत सारा पैसा था लेकिन फिर भी वो बर्बाद हुए। आज मैं बात स्टार्टअप या बिजनेस की नहीं करूंगा बल्कि हर व्यक्तिगत की करूंगा हर एक इंसान जो अभी इस वक्त इस पोस्ट से जुड़ा है मैं उसके पर्सनल फाइनेंशियल सक्सेस मोटिव से ये पोस्ट लेकर आया हूं लेकिन शुरू में यह बताने का मोटिव था कि कुछ बातें जब तक आपको पता नहीं होंगी आप हमेशा पैसों से जुड़ी दिक्कतें आती रहेगी। शायद अगर आपके पास बहुत पैसा आ भी गया ना तब भी आप उसे मेंटेन नहीं कर पाओगे।
मुझे याद नहीं है उस शख्स का नाम लेकिन मैंने कहीं तो सुना था उसके बारे में अमेरिका में कचरा उठाने वाले को करोड़ों की लॉटरी लगी आज से 20 साल पहले लेकिन उसने अपने पैसे का बहुत गलत इस्तेमाल किया जैसे सट्टा खेलना पार्टी और लड़कियों में उड़ा दिया और आज 20 साल बाद वो दोबारा से कचरा उठा रहा है। i guess अब तक आप समझ चुके होंगे कि फाइनेंशियल फ्री होने के लिए Financial Education होना कितना जरूरी है।
अपनी परिस्थिति का analysis करे
अगर मैं आपसे पूछूं कि आपकी नेट वर्थ क्या है 2 लाख 250 लाख या शायद 5 लाख ये कमाई है जो शायद आप एक साल में करते हैं तो शुरुआत अपने फाइनेंशियल कंडीशन को एनालाइज करने से करनी है। आप कहां पहुंचना चाहते हो ये Rectify कीजिए और आज आप कहां है।
जब आप अपने आज के नेट इनकम को एनालाइज करोगे तो आपको बहुत सारी चीजें पता चलेगा जो आपके माइंड सेट पर बड़ा प्रभाव डालेंगे जैसे आपके खर्चे कितने हैं। आप बचा कितना पा रहे हो आपके पास Safety Options कितने है और आप बिना कमाए कितने समय तक आराम से survive कर पाओगे तो इस चीज को figure out करो जो कि पहला स्टेप होगा इस ट्रैक पर आगे बढ़ने का।
कनेक्शन बनाएं (Build Connections)
अगर अमीर बनना है ना तो अमीर लोगों से कनेक्शन बनाना शुरू करो Lawyers, Doctors, Chartered, Accountants ऐसे लोग जिन्हें इनकी भरपूर नॉलेज है। बड़े कनेक्शन बिल्कुल उसी तरह हेल्प करते हैं। जिस तरह 15वीं मंजिल की बिल्डिंग पर सबसे ऊपर जाने के लिए लिफ्ट ज्यादा हेल्प करेगी सीढ़ियों के मुकाबले मेहनत कम टाइम कम और तरक्की बहुत ज्यादा कनेक्शन बनाना बहुत मुश्किल नहीं है।
बस अपने communication और माइंड सेट को इंप्रूव करो और खुद को उस environmental में डालना शुरू करो।आज की जो बिलो एवरेज मेंटालिटी की पब्लिक है। उनसे खुद को दूर करो आपको एक अलग ही बदलाव देखने को मिलेगा।
अपने आप में निवेश करें (Invest In Yourself)
रोबर्ट क्य साकी ने कहा था Investing in Yourself is the Biggest Asset Than Any Other Files खुद में की गई इन्वेस्टमेंट सबसे बड़ी संपत्ति है। मुकेश अंबानी के पास अगर 10 लाख करोड़ की संपत्ति है ना तो कम से कम 11 लाख करोड़ की उनकी मानसिकता है हमेशा आप कितना कमाओगे। ये आपके आप इस पर डिपेंड करेगा यानी आप कितना वायरल सोच सकते हो जा सकते हो खुद पर इन्वेस्टिंग आप कुछ इस तरह से कर सकते हो टेक्नोलॉजी के training program जॉइन करना शेयर मार्केट के किसी एक्सपर्ट के अंदर रहकर चीजों को स्टडी करना social और sales skills सीखना ट्रेवल करना स्किल से सीधे बैंक में पैसा नहीं देती बल्कि आपको आजाद करती हैं। इससे बहुत सारी चीजें आप कर सकते हैं जिससे शायद एक आम आदमी जहां 40 साल बाद पहुंचे। जहां आप 4 साल में पहुंच जाएगा।
उधार लेने से बच्चे (Avoid Credit And Credit Cards)
उधार लेना जितना आसान होता है उस उसे चुकाना उतना ही मुश्किल होता है एक उधार को चुकाने के लिए हम दूसरा उधार लेते हैं और इस तरह एक समय के बाद हमारे ऊपर कर्ज इतना बढ़ जाता है कि आदमी कर्ज से निकलने का ही सपना देखने लगता है और इसी से निकलने में उसकी अच्छी खासी जिंदगी या पूरी उम्र निकल जाती है। मैंने क्रेडिट और क्रेडिट कार्ड दोनों की बात की है।
क्रेडिट कार्ड कहने को तो दोस्त भी है और दुश्मन भी दोस्त उनका जो डिसिप्लिन है और मुझे पता है शायद आप नहीं हो इसलिए उसे हाथ भी मत लगाओ उधार और क्रेडिट कार्ड बहुत इमरजेंसी में इस्तेमाल करो वरना और गरीब हो जाओगे।
जुए या सट्टे से बचें (Avoid Gambling Or Bets)
जो लोग सट्टेबाजी के चक्कर में पड़ते हैं वो कभी इससे निकल नहीं पाते। इसमें आदमी जब तक खुद की कमाई लगा रहा है तब तक तो फिर भी ठीक है। बड़ी दिक्कत तब हो जाती है। जब आदमी उधार लेकर लगाता है इस इंटेंशन से सब कुछ कवर कर लेगा जबकि कुछ कर नहीं पाता।बल्कि और फंसता चला जाता है तो ऐसे किसी भी चीज में आपको नहीं फंसना है।
आय के स्रोत बढ़ाएं Increase Source Of Income
हम सबके फंडे बहुत अलग है जिंदगी जीने के ऐसे में एक बात बहुत क्लियर बताना चाहता हूं। अगर आपको वाकई में अमीर होना है तो आप कभी भी एक जॉब करके अमीर नहीं हो पाएगा जरूरी नहीं है कि आप बिजनेस ही करें लेकिन ऐसे मल्टीपल ऑप्शन क्रिएट करके आप अपने लिए सैलरी के बदले बहुत सारी सैलरी जनरेट कर सकते हैं। Multiple Sources of Income at a Time ही आपको एक पावरफुल फिगर देगा इसलिए अपने आप को आप स्किल करके ज्यादा से ज्यादा चीजों के साथ आना शुरू कीजिए।
अपनी सक्रिय आय को निष्क्रिय आय में बदलें (Convert Your Active Into Passive Income)
दोस्तों कुछ समय करना है फिर उसे दूसरों को सिखाना है और उन्हें हैंड ओवर कर देना है और फिर नया काम लेना है। ये होता है जब हम अपने एक्टिव को पैसे इनकम में कन्वर्ट करते हैं। बड़े-बड़े इन्फ्लुएंस करस बिजनेसमैन यही तो प्रोसेस देखते हैं उन्हें पता है लोगों का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं एक ही काम पर अगर एक्टिव टिके रह गए तो 1 लाख का शायद 1 लाख ही रह जाएगा। वो करोड़ तक कभी नहीं पहुंच पाएगा। लेकिन जब वो ऐसे छोटे-छोटे डिविडेंड अपने लिए तैयार कर लेंगे तो ये चीजें उनकी गैरमौजूदगी में भी उन्हें पैसा देती रहे। जिससे उनकी इनकम की कंपाउंडिंग होगी वो भी हर महीने और ये चीजें इन्हें खूब अमीर करेंगी।
रियल एस्टेट में निवेश करें (Invest in Real Estates)
रियल स्टेट्स में इन्वेस्ट करना बहुत बहुत safe option माना जाता है। फायदा ये है कि आप अगर लंबे समय में अपने लिए कोई फिक्स्ड एसेट चाहते हो शायद आपको रिस्क नहीं लेना मगर फिर भी अमीर बनना है तो समय लगेगा मगर हां रियल स्टेट में की गई इन्वेस्टमेंट आपको बहुत हेल्प करेगी।
कुछ लोग ना इसमें भी मास्टर माइंड होते हैं वो प्रॉपर्टी की बहुत अच्छी खासी जानकारी रखते हैं। जिससे उन्हें फ्यूचर में होने वाले वैल्यू का पता आज की डेट में लगभग हो जाता है। ऐसा ना अंदाजा होना जरूरी है और ये चीजें Research और Experience से आएंगे तो अभी के लिए for initial रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट शायद रिच ना करें लेकिन दशकों बाद मल्टीपल इन्वेस्टमेंट वेल्थ ही जरूर कर देगा।
हर साल खुद को 10 गुना बेसिक दें ( Upgrade Yourself By 10x Every Year)
हर तरह से खुद को हर साल 10 गुना तक अपग्रेड करो businessman की तरह बिजनेसमैन यही तो करते हैं गौतम अडानी मुकेश अंबानी से पीछे थे जहां मुकेश अंबानी 50 million dollars को वेल्थ के साथ टॉप पर थे। वहीं अडानी 9 million dollars के आसपास थे लेकिन आखिर कैसे पिछले साल उन्होंने इतने बड़े डिस्टेंस को कवर अप कर लिया अगर आपके पास कोई सेट नहीं है इन बिजनेसमैन की तरह तो मेरे भाई आप खुद ही एक एसेट हो अगर आप खुद के mentality को personality को और स्किल्स को हर साल 10 गुना अपग्रेड करते चले जाओगे तो अगले 5 साल बाद ही यह आपको इतना बड़ा रिटर्न देगा जिसके सामने करोड़ों रुपए का मुनाफा भी छोटा लगेगा इसलिए हर साल खुद को अपग्रेड करो।
आदर्श के रूप में आकर्षक खेलों में निवेश करे ( Invest in Long Run Games as Startups)
दोस्तों आलिया भट्ट ने 2020 में नायिका में 5 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया था और ठीक इसके एक साल बाद उनके 5 करोड़ के शेयर की कीमत 53 करोड़ पहुंच गई। ये बात अलग है कि स्टार्टअप में इन्वेस्ट करना रिस्की है। लेकिन इसमें बहुत बड़ा scope है।
इसी वजह से जितने भी बड़े businessman होते हैं वो छोटे-मोटे गेम में participate नहीं करते बल्कि बड़ा खेलते हैं। Startups में उनके million और billion dollars का इन्वेस्टमेंट लगा होता है। जो कि उन्हें बहुत अमीर बनाता है। लेकिन दोस्तों आप छोटी शुरुआत जरूर कर सकते हो थोड़ा समझ और मेहनत लगेगी और कुछ एक्सपीरियंस को पढ़ना शुरू करो जिससे आप ऐसे मार्केट में जांच करोगे जिससे आप कुछ सालों में काफी अमीर बन सकते हो।
सरकारी बांड में निवेश (Investment In Government Bonds)
गवर्नमेंट हर वर्ष में बहुत सारे प्रोजेक्ट शुरू करती है। अब क्योंकि यह खुद गवर्नमेंट का प्रोजेक्ट है तो दूसरे को तो कोई टेंशन नहीं है। आप उन प्रोजेक्ट्स में जांच कर सकते हो और हर साल royalty के नाम पर आपको उन प्रोजेक्ट से वापस मिलता रहेगा और साथ ही आपका investment value भी बढ़ेगा सरकारी बैण्ड में इन्वेस्ट करना बहुत ही स्मार्ट मूव होगा लेकिन इसके लिए technical tease की थोड़ी जानकारी होनी चाहिए।
बीमा सबसे अच्छा विश्वास है (Insurance Is The Best Assurance)
दोस्तों एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन था वो sip से export और import किया करता था। एक बार एक बहुत बड़ा गज़ब हुआ। जिसमें सिर्फ तहस नहस हो गया करोड़ों के उत्पाद थे लेकिन still कोई नुकसान नहीं हुआ बताओ कैसे ऐसा इसलिए क्योंकि उसने अपने उन प्रोडक्ट्स का इंश्योरेंस कराया था उसको क्लेम मिल गया और उसने बहुत सारा लॉस बचा लिया एक sharp businessman या financial smart इंसान सिर्फ प्रॉफिट कमाना ही नहीं बल्कि नुकसान को भी कम करना जानता है।
मिडिल क्लास लोग इंश्योरेंस ना लेकर देर से ही सही लेकिन फिजूल में बहुत सारा पैसा बाद में बर्बाद कर ही देते हैं। जो कि मुझे लगता है अगर पहले कर लिया जाए तो बहुत बेहतर रहेगा इसलिए अगर आप थोड़ी भी अच्छी कंडीशन में हो तो इंश्योरेंस जरूर कीजिए।
अनुमान लगाना (Budgeting)
दोस्तों एक बड़ी सी बिल्डिंग बनानी है तो क्या वो अपने आप खड़ी हो जाएगी क्या कैसे भी बनाओगे तो चल जाएगा। पहले 10वें फ्लोर का काम शुरू करेंगे तो क्या चलेगा नहीं उसके लिए पहले design ready करना होगा। हर चीज फिक्स करनी होगी हर चीज को सेट करना होगा नहीं तो बिल्डिंग बनने से पहले ही गिर जाएगी। इसी तरह अगर financial crisis नहीं फेस करना चाहते हो तो बजटिंग करना शुरू करो।
पैसे कहां कब और कैसे चलना है इसे proper plan करो और जब तक तुम elite standard में नहीं पहुंच जाते हो तब तक खर्च को कम और पैसे को सिर्फ और सिर्फ बढ़ाने पर दिमाग लगाओ इसे proper budgeting कहते हैं। जहां खर्च कम और कमाई ज्यादा हो।
अपने निवेश में विविधता लाएं (Diversify Your Investment)
दोस्तों अपनी जांच को विविधता करना शुरू करो डाइवर्सिटी स्ट्रेटेजी होती है जिससे आपको फायदा तो ज्यादा होता है प्लस नुकसान होने के संभावनाएं भी बहुत कम होते हैं। इसका ये मतलब होता है कि किसी भी एक संपत्ति में पैसा लगाने से बेहतर है अलग-अलग संपत्ति क्लास में पैसा लगाया जाए। आपका investing portfolio एक Mix of Investment का होता है।
जिससे अगर किसी एक में नुकसान भी हुआ तो दूसरे का फायदा आपको फिर भी फायदे में रहेगा और मैं प्रॉफिट में रहूंगा अब ये तो संभव है ना कि 10 की 10 कंपनी एक साथ बैंकर एपेट हो जाए और अपने जांच को विविधता करने का मतलब 10 अलग-अलग कंपनी में ही पैसा लगाना नहीं होता बल्कि इसका मतलब आप एसेट के अलग-अलग क्लास में जांच करते हो जैसे Stock Vehicles, Other Business, Gold Jewelry, Inventories. इसमें आपको long term player की तरह खेलना होगा तो trust me थोड़े पेशेंस के साथ आप बहुत ज्यादा अमीर हो जाओगे।
पेशेवर सलाह लें (Seek Professional Advice)
एक बात को चाहे कितना भी झुठला लो लेकिन एक सच कभी नहीं बदलेगा कि आप फ्रेशर होकर जोश में तो खूब हो सकते हो लेकिन Experience के मामले में किसी professional से कम ही रहोगे। ऐसे में professional advice लेकर काम करना ही बेस्ट है जैसे ceo गए Investment Banking या Bankers या फिर Advocates, Builders इन सब लोगों से कनेक्शन बनाओ और अगर थोड़े पैसे लगे भी तो चलेगा मगर इनसे एडवाइस लेना शुरू करो इसके दो फायदे होंगे एक तो कम नुकसान खाओगे और दूसरा outcomes अच्छे मिलेंगे।
अपने साधनों से नीचे छोड़ें (Leave Below Your Mean)
हम सबका घर होता है अब जो घर का छत है हम हमेशा उसके नीचे रहते हैं और छत का मजबूत होना भी जरूरी है। बस financial world में हम यही चीज फॉलो नहीं करते हैं। मतलब यही है कि मिडिल क्लास लोग हमेशा मिडिल क्लास रह जाते हैं। हमें हमेशा उस छत के नीचे रहना है।
सपने बेशक आसमान छूने के रखो लेकिन अभी पंखों को बड़ा करना भी तो जरूरी है। स्थानीय लैंग्वेज में कहूं तो खर्चा हमेशा औकात के हिसाब से करो। लाख रुपए की सैलरी में 50 लाख की गाड़ी ले आओगे ना तो तुम्हारी आधी उम्र की कमाई emi खा जाएगी और ब्याज लगेगा वो अलग अमीर लोग बस इसी ब्याज से बच जाते हैं और बहुत पैसा बचा लेते हैं। मिडिल क्लास लोगों के लिए सबसे बड़ा ट्रैप साबित होता है इसलिए पहले अपनी औकात बढ़ाओ फिर अपने शोक बढ़ाओ।
आवेगपूर्ण खरीदारी से बचें (Avoid Impulse Purchases)
अवॉइड इंपल्स परचेज जरूरत में और दिखावे के लिए कोई चीज लेना माइंड सेट को साफ-साफ अलग करता है। ऐसे खर्च को एकदम अवॉइड करो जो बेवजह है फिजूल है। जिनका जुनून शायद एक हफ्ते या एक महीने में उतर जाएगा जैसे कोई महंगा फोन घड़ी या जूते इसलिए एक इन्वेस्टर ने कहा था।
अगर आप किसी चीज को खरीदना चाहते हो जिसमें आप कंफ्यूज रहो तो बस एक महीना रुक कर देखो अगर एक महीने बाद भी उसे खरीदने का ख्याल आए तो खरीदो वरना रहने दो। इससे आप बहुत सारे गैर जरूरी खर्चों से बच जाओगे।
आय के बजाय विचारधारा पर आनंद लें (Enjoy On Dividends Rather Than Income)
तुम कितना कमाते हो ये तुम्हारी इनकम है। लेकिन तुम्हारे इनकम पर जो तुम कमा रहे हो उसे विचारधारा कहते हैं जैसे stock से जो तुम्हें रिसीव होता है। flat rent कमीशन fixed deposit इन सब चीजों से हा करो। लोग अपनी इनकम पर शोक करना जानते हैं और ये बहुत बड़ी बेवकूफी है। इसलिए पैसे कमाओ उन्हें लगाओ और जो incentives कमाओगे। उनसे शोक पूरे करो।
आर्थिक रूप से प्रेरित होना (Be Financially Motivated)
हम जब फिजिकल मोटिवेशन होते है तो बॉडी अच्छे बन जाती है।जब मेंटली मोटिवाटेड होते है तो काम मे प्रमोशन मे फ़ेल कर देते है ठीक इसे तारा से जब हम फाइनेंशियल मोटिवोटेड होते है तो अमीर बनते है पेसे कामने का मोटिवाटेड होना भी जरूरी है। तो फाइनेंशियल मोटिवोटेड होना सुरू करो फाइनेंशियल अमीर होने के लिए।
अपना खुद का व्यवसाय बताएं (State Your Own Business)
अगर जल्दी अमीर बनना है तो सिर्फ अहि एक ऑप्शन है। कोई भी बिजनेस शुरू कर लो जिसमे तुम बेहतर हो जिसमे तुमरा कोई background हो जहा तुम बहुत garod और long गिरेदम सोच सकते हो मार्केट के ट्रेंड पता करो और इसके अकॉर्डिंग capital कोलक्त और rize करके बिजनेस शुरू करो देखो दोस्तों अगर खुद की secruti चाहते हो तो बाकी सभी आइडिया फिट बेठेगे लकीन अगर चाहते हो तो तुम्हारे बच्चे भी well settled रहे और तुम एक wealthy family क्रिएट करो। तो बिजनेस ही एक मात्र ऑप्शन है।
बिजनेस स्कूल जाओ (Go To Business School)
दोस्तो बातें एक तरफ और अंग्रेजी एक तरफ घर के bath tub में नहाना और swimming pool में नहाना फर्क तो है ठीक उसी तरह बात अगर बिजनेस सीखने की हो तो थोड़े पैसे जमा करो फिर उसके बाद किसी Selective और excellent feedback वाला बिजनेस स्कूल जॉइन करो। वहां तुम्हें बहुत सी Better Learnings मिलेंगे। जिससे तुम्हें सालों का फायदा अगले दो 5 सालों में हो सकता है। लेकिन इससे पहले थोड़े Basics पता होने चाहिए। साथ ही थोड़ा पैसा भी होना चाहिए तो पहले इसे पूरे करो और Just go for it.
Conclusion
दोस्तों ये पोस्ट बनाने में काफी मेहनत लगती है तो अगर आपने इस पोस्ट से कुछ अच्छा सीखा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना बाकी फिर मिलते हैं इसी तरह के एक और इंटरेस्टिंग पोस्ट के साथ धन्यवाद।