How To Become Smarter in Hindi - क्या आप भी इस बात को सोच-सोच कर थक गए हैं की लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं क्या बातें करते हैं क्या लोग हमेशा ही आपको ये ताना देते हैं की आप स्मार्ट नहीं है। सो Knowledge हर किसी को जन्म से ही नहीं मिलती बल्कि हमें खुद को समझदार और स्मार्ट बनाना पड़ता है। हा इसके लिए थोड़े एफर्ट और मेहनत की जरूरत होती है। smartness अलग-अलग तरह की हो सकती है। ऐसे कुछ लोग mentally smart होते हैं तो कुछ smart personality वाले होते हैं लेकिन बहुत से लोगों को ये गलतफहमी होती है की smartness खूबसूरती या फिर अच्छी बॉडी या फिर अच्छी फिगर से होती है।
हालांकि ये बात भी सच है कि अगर आप बुद्धिमान है तो ये क्वालिटी आपको इतना काबिल और attractive बना देती है की लोग आपकी तारीफ करते हैं। आपकी Respect करते हैं और आपसे ज्यादा इंप्रेस होते हैं इसलिए हमारा स्मार्ट बनना जरूरी हो जाता है तो अगर आप ही स्मार्ट बनने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों के बारे में जानना चाहिए क्योंकि वो पॉइंट है जो आपकी सोच को पुरी तरह से बदल के आपकी लाइफ को एक नए लेवल पर पहुंचा सकते हैं और सबसे अच्छी बात ये है की स्मार्ट बनने की कोई उम्र नहीं है। किसी भी उम्र के लोग कुछ जरूरी बातों को जानकर स्मार्ट बन सकते हैं तो आज का ये पोस्ट इसी टॉपिक पर है। पोस्ट में कुछ important points हैं जो हमारे लिए बहुत हेल्पफुल है तो चलिए उन जरूरी पॉइंट्स के बारे में जानते हैं।
आपकी बुद्धिमत्ता आपको स्मार्ट बनाती है (Your Intelligence Makes Your Smarts)
आपका इंटेलिजेंस ही आपको स्मार्ट बनाता है। अक्सर हम smartness को अपनी इंटेलिजेंस से जोड़कर देखते हैं पर ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि स्मार्ट तो वो है जो किसी भी प्रॉब्लम के अचानक आने पर भी इसका solution ढूंढ लेते हैं ना की परेशान होते हैं या घबराने लगते हैं। आज की competition के टाइम में वही लोग आगे बढ़ सकते हैं जो स्मार्ट है जो सिचुएशन को अच्छे से देख सकते हैं और उसके इफेक्ट्स को observe कर सकते हैं। इंटेलिजेंस यानी बुद्धिमानी ये एक बूंद क्वालिटी सकती है लेकिन smartness एक ऐसी क्वालिटी है जो आप अपने अंदर डेवलप कर सकते हैं जैसे किसी डिवीजन को Perfectly लेना या फिर किसी भी सिचुएशन में खुद को adjust कर लेना।
परिपक्व सोच और व्यवहार (Mature Thinking And Behavior)
दोस्तों smartness की जरूरत हमें हमेशा ही पड़ती रहती है क्योंकि हम अपनी लाइफ में सब कुछ अच्छा और बेहतरीन करना चाहते हैं और हमें इससे भी बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है की लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं। हमारी personality को किस तरह से देखते हैं इसलिए हमारी सोच और बिहेवियर थोड़ा सा स्मार्ट और मैच्योर होना ही चाहिए जिससे हम जब भी किसी से मिले तो वो हमसे इंप्रेस हो फिर चाहे वो ऑफिस हो घर हो या फिर हम पहली बार किसी से मिल रहे हो।
स्पष्ट होना (Be Clear)
ऐसी बातें करना जिन्हें लोग आसानी से समझ ना पाए ऐसे smartness किस कम की कभी-कभी लोग बहुत गहरी बातें बोल देते हैं। जो बाकियों को समझ में आसानी से नहीं आती ऐसे में हम अपनी बातों को अपनी स्मार्टनेस के थ्रू थोड़ा आसान बना सकते हैं इसलिए अपनी Thoughts और communication को दूसरों के सामने रखने की प्रैक्टिस करनी चाहिए क्योंकि अगर आप अपनी बातें अच्छे तरीके से नहीं कह पाते हैं। तो बाकी लोग उससे नहीं समझ पाएंगे और इसमें उनकी कोई गलती भी नहीं होती है। तो दूसरों को अपनी बातें अच्छे तरीके और आसान लैंग्वेज में समझने की स्मार्टनेस अपने अंदर जरूर डेवलप करें।
सुनिए आदर्श की राय (Listen to Adarsh Opinion)
दूसरों की बातें उनकी सोच को carefully सुनिए खासतौर पर तब जब वो किसी ऐसे टॉपिक पर बात कर रहे हो जिसके बारे में आपको पता ना हो आपको उसके बारे में बिल्कुल नॉलेज ना हो जैसे की कोई trending topic ऐसे टॉपिक्स पर उनकी सोच और उनके क्या Opinion हैं।
हालांकि हमें उनकी हर बात से सहमत नहीं होना है पर एक बात हमेशा याद रखिए की हर किसी के पास हमें सीखने के लिए कुछ ना कुछ अच्छा जरूर होता है और जब भी लोग बातचीत कर रहे होते हैं तब उनसे question पूछ सकते हैं। जिससे आपको आपके Attitude और Mind सेट के बारे में जानने को मिलेगा जो की आपको दूसरों के बारे में जानने के लिए बहुत हेल्पफुल हो सकता है।
ज़्यादा होशियार मत बनो Don’t Be Over Smart
मुझे सब कुछ आता है। मैं सब कुछ कर सकता हूं। मैं बहुत ज्यादा इंटेलिजेंट हूं और मैं कभी फेल नहीं हो सकता। ये सारी लाइंस वही बोल सकता है और सोच सकता है जो स्मार्ट नहीं बल्कि ओवर स्मार्ट हो जबकि हमें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से तो आप स्मार्ट बिल्कुल भी नहीं लगने वाले और अपनी तारीफ खुद करने से आप एक child is act की तरह बिहेव जरूर कर सकते हैं। कैसा लगेगा आपको जब आप किसी से बात करें और वो सिर्फ अपनी बातें उसकी लाइफ इसी के बारे में बातें करता जाए अपनी तारीफ खुद ही करता रहे तो हम यही सोचेंगे कि ये पर्सन बिल्कुल भी मेच्योर और समझदार नहीं है। तो स्मार्ट कैसे बन सकते हैं तो स्मार्ट बनने के लिए पहले सिचुएशन को जानना होता है और अगर कभी लाइफ में फैल भी हो जाए तो उसे accept करना होता है और उसे फेलियर से कुछ अच्छा सिख कर लाइफ में आगे बढ़ना ही असली smartness होती है।
अपने ड्रेसिंग सेंस में सुधार करें (Improve Your Dressing Sense)
आज की दुनिया का सच यही है की अगर आपको dress sense की नॉलेज है मतलब अगर आपको पता है की आपको कब क्या पहनना है किस तरह के कपड़े आप पर अच्छे लगते हैं किन कपड़ों में आप ज्यादा comfortable महसूस करते हैं। यह सारी चीज आपको पता है तो आप लोगों के सामने अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से ही स्मार्ट लगेंगे और ये भी सच है कि अक्सर लोग आपको आपके ड्रेसिंग सेंस और जेस्चर को देखकर ही आपको पसंद करते हैं पर अगर आप अपना ड्रेसिंग सेंस सही नहीं रखेंगे तो ऐसे में आप अंदर से कितने भी स्मार्ट क्यों ना हो लेकिन बाहर से आप एक average person ही लगेंगे इसलिए किस टाइप के कपड़े कब और कैसे कैरी करना है इस बात के बारे में ध्यान देना शुरू कर दीजिए।
तकनीकी निर्णय समझदारी से (Tech Decision Wisely)
अपनी लाइफ का हर एक फैसला आप सोच समझ कर ले डिसीजन लेते समय आपको इससे क्या फायदे और नुकसान होने वाले हैं उसके बारे में भी जानिए और उसमें कितना रिस्क है और उसे फैसला की वजह से आपकी लाइफ में क्या-क्या बदलाव आ सकते हैं। इन सभी चीजों के बारे में सोच कर ही फैसला ले। दूसरों की बातें विचार भी सुनने चाहिए लेकिन अगर उनकी राय आपके according to सही हो तभी उस पर कम करें। advise आप अपने फैसले खुद ही लें क्योंकि आपकी लाइफ में क्या चल रहा है और आपकी आगे की प्लानिंग क्या है ये तो आप ही बेहतर जानते हैं सो अंत में आपको जो सही लगे वही करें हो सकता है लोग पहले आपको गलत कहें या गलत समझे पर अगर आपने किए गए फसलों पर और अपने आप पर आपको पूरा भरोसा है तो आप अपने लाइफ में जरूर सक्सेस होंगे।
अपने रहस्य साझा न करें (Don’t Share Your Secrets)
दोस्तो स्मार्ट बनने का पहला नियम यही है की आप अपनी प्राइवेट को बनाए रखें। मतलब दूसरों को कभी ऐसी कई बातें ना बताएं जिसकी वजह से बाद में आपको प्रॉब्लम हो जैसे की कई बार भावना में भह कर अपने कुछ लोग अपनी ऐसी बहुत सारी बातें लोगों को बोल देते हैं जिसके बारे में शायद उन्हें नहीं कहना चाहिए था। मतलब आजकल लोग कब आपकी best friend है और कब आप से काटने लगते हैं ये तो पता ही नहीं चलता तो उनके साथ कैसी दोस्ती रखनी है।
इस बात का ध्यान रखें क्योंकि बाद में वही लोग आपकी कहीं बातों का मजाक उड़ाते हैं या फिर गलत तरीके से दूसरों को बता कर आपको परेशान करते हैं। तो अपनी किसी भी बात को हर किसी से शेयर ना करें। जो लोग आपके विश्वास भरोसा है सिर्फ उन्हीं के साथ आप अपने आप को इतना ओपन रखिए।
ना को हाँ कहो (Say Yes To No)
से यस तू नो शायद आपको भी थोड़ा अजीब लग रहा होगा और शायद आप भी ऐसा ही सोच रहे होंगे की किसी को ना बोलना तो सही नहीं है पर किसी को ना बोलने का मतलब यहां पर ये बिल्कुल भी नहीं है की आप अपने फ्रेंड्स को या किसी जान पहचान वाले की हेल्प ना करें या हमेशा ही किसी की कम के लिए उनको माना ही कर दें। लेकिन क्या है ना की आजकल कई बार ऐसी सिचुएशन हो जाती है जहां पर हमारा ना बोलना भी जरूरी हो जाता है क्योंकि किसी चीज के लिए हमारा हा कहना हमारे लिए मुश्किल और स्ट्रेस का रीजन बन जाता है। लोगों की मदद जरूर करें लेकिन जिसकी मदद आप कर रहे हैं।
उसके बारे में आपको कुछ बातें जरूर पता होनी चाहिए जैसे क्या वो पर्सन हेल्प करने के लायक है क्या उसे वाकई आपकी हेल्प की जरूरत है या फिर कहीं ऐसा तो नहीं है की वो आपकी हेल्प लेकर काम निकलवाना चाहता है और खुद आराम तो नहीं करना चाहता है अगर ऐसा है तो उसकी जगह अगर आप होते तो क्या आप उसकी मदद लेते ऐसे सोचने और करने पर आपको उसकी प्रॉब्लम का सही से अंदाजा लग जाएगा की आपको उसकी हेल्प करनी है या नहीं।
अपने विचारों का विस्तार करें (Expend Your Thought)
स्मार्ट पर्सन कभी भी अपनी सोच को लिमिट में यानी सीमित नहीं रखता और वो अपने Thoughts और अपनी सोच को जितना दूर ले जा सकता है ले जाता है ऐसा इंसान किसी भी तब situation में उसकी solution को जरूर ढूंढ लेता है। जो की बाकी लोगों के लिए आसान नहीं होता इसलिए स्मार्ट लोग जल्दी हर नहीं मानते सो अगर आप भी स्मार्ट बनना चाहते हैं तो आपको अपनी सोच की लिमिट्स को पुश करना होगा इससे आप दूसरों के मुकाबला ज्यादा कुछ अचीव कर पाएंगे। इसके लिए आप हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहे। कुछ नया सीखने की इच्छा आपके अंदर हमेशा होनी चाहिए जो आपको स्मार्ट बनाएगी।
अधिक समय था जब कुछ भी नया सीखने के लिए बहुत ही लिमिटेड चीज थी पर आज के modern और Technology के टाइम में घर बैठे ऑनलाइन आप बहुत कुछ सीख सकते हैं बहुत कुछ जान सकते हैं जैसे की Google और youtube जहां से आप दुनिया भर की जानकारी सिख सकते हैं जान सकते हैं बस आपको जिस एरिया में नॉलेज चाहिए उसके लिए आप सर्च करके उसकी जानकारी निकालिए और सीखने से ही आपको जानकारी मिलती है जो की एक स्मार्ट पर्सन की निशानी होती है इसलिए आप भी अपनी पसंद की कोई hobby या किसी skill की जानकारी निकल कर उसे स्किल को डेवलप करने के बारे में सोच सकते हैं।
अक्रियाशील शरीर लैंग्वेज (attractive body Language)
किसी भी पर्सन की बॉडी लैंग्वेज उसके character personality को डिफाइन करती है। एक अच्छी बॉडी लैंग्वेज एक स्मार्ट और Well educated personality को दिखाती है और ये बहुत ही मजबूत और effective भी होती है। अगर आप में अच्छी बॉडी लैंग्वेज quality है तो यकीन मानिए ये आपकी पर्सनैलिटी को एकदम से अलग ही लुक देगा और ये quality स्मार्ट लोगों में होती ही है। तो अगर आपको भी स्मार्ट बनना है और स्मार्ट दिखना है तो आप अपनी बॉडी लैंग्वेज को बेहतर करने पर ध्यान दीजिए और इसके लिए आप ये कर सकते हैं की जब भी आप बात करें।
तो आपकी बातें logical हो बिना वजह और फालतू की बातें तो ना ही करें और बातें जितनी clear होंगी उतनी ही आसानी से लोग आपकी बातें समझ पाएंगे और community करते समय फेस पर एक छोटी सी स्माइल होनी चाहिए eye contact बनाकर लोगों से बात करें और आपकी expression भी रियल होने चाहिए बहुत ज्यादा ओवर ना लगे
Conclusion
तो गाइस आज के पोस्ट आपको कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर जरूर करें और इसी तरह के और भी पोस्ट पढ़ने के लिए वेबसाईट को फॉलो करना बिल्कुल भी ना भूले सो मिलते हैं अगले पोस्ट में अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।