दोस्तों इस दुनिया में हर साल करोड़ बिजनेस शुरू होते हैं और उन करोड़ बिजनेस में से 90% बिजनेस फेल हो जाते हैं। 90% भी कम ही है अगर मेरी मानो तो मुस्किल से 100 में से एक ऐसा बिजनेस होगा जो उस बिजनेस को चलने वाला अच्छा पैसा कमा रहा होगा। बाकी सब के सब बिजनेस नुकसान में चले जाते हैं। इस पोस्ट में हम बात करेंगे उन चार स्किल के बारे में जो अगर आपके अंदर है या अगर आपने सीख लिया आपने अंदर डेवलप कर ली तो फिर इस दुनिया का ऐसा कोई भी बिजनेस नहीं है।
जिसमें आप हाथ डालो और वहां से पैसा नहीं निकाल पाओ क्योंकि ये ऐसी स्किल है जो अगर आपके अंदर है जो आपने अगर सिख ली आज की तारीख में तो फिर आप किसी भी बिजनेस में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आप वो जो टॉप लाइन होती है। किसी भी फील्ड की 1% उसके अंदर आप आ जाओगे आपकी उम्र कोई मायने नहीं रखती। आपका फाइनेंशियल बैकग्राउंड आज क्या है वो कोई मायने नहीं रखता।
दोस्तों kfc का नाम आपने सब ने सुना होगा इसके फाउंडर Colonel Sanders है उन्होंने kfc 65 साल की उम्र में शुरू किया पर सबसे पहले इन्होंने पहले रेस्टोरेंट खोला था। आज दुनिया भर में kfc के इतने सारे रेस्टोरेंट्स है की आप गिनती नहीं कर सकते। अमेजन के फाउंडर jeff bezos ने एक छोटे से ऑनलाइन बुक स्टोर से शुरुआत किया था और आज अमेजॉन इतना बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया आप सोच भी नहीं सकते। दोस्तों आज आपके अंदर उन चार स्किल को डालने की कोशिश करेंगे जो अगर आप आज अपने अंदर पैदा कर लिया आज आपने अपने अंदर पहचान लिया तो फिर दुनिया का किसी भी बिजनेस में किसी भी फील्ड में आप करोड़पति बन पाएंगे आप अरबपति बन पाएंगे।
कम्युनिकेशन और इंटरैक्शन स्किल (Communication And Interaction Skills)
यानी की किसी से कैसे बात करनी है वो आपको आना चाहिए। किसी को कन्वेंस कैसे करना है वो आपको आना चाहिए। दोस्तों अगर आप किसी भी बिजनेस में मास्टर बनाना चाहते हैं। किसी भी बिजनेस में अच्छा खासा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं। तो बात करने की कला बात करने का हुनर एक दूसरे से कैसे आप बात करते हो इस दुनिया से आप कैसे बात करते हो। संपर्क क्षमता कैसी है आपकी अगर आप अच्छा बोल लेते हो अगर आपकी communication skills बहुत अच्छी है ना तो आप लकड़ी बेच कर भी करोड़पति बन जाओगे। अगर आपको बोलना नहीं आता ना आपके पास हीरा ही क्यों नहीं पढ़ा हो आप अमीर नहीं बन पाएंगे। आप करोड़पति नहीं बन पाओगे।
-
कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skills)
इस स्किल को सीखने के लिए आपको सबसे पहले सुनना सीखो पहले सुनी कैसे जाती है बात सामने वाला क्या कह रहा है क्या है इसकी डिमांड इस दुनिया को आप सुनोगे तब आपको पता लगेगा कि हां यार इस बंदे की जरूरत क्या है। इस बंदे से कैसे बात की जाए अगर आप में ऐसी स्किल है कि सामने वाले बंदे को अपनी बात के लिए मना सकते हो। अपनी बात के लिए कन्वेंस कर सकते हो तो इस बात को याद रखना की दुनिया का कोई एसा बिजनेस नहीं है जिसमें आप सक्सेसफुल नहीं बन सकते।
-
प्रेजेंटेशन स्किल (Presentation Skills)
आप में प्रेजेंटेशन स्किल बहुत अच्छी होनी चाहिए मान लो आपके पास बहुत बड़ा बिजनेस प्लान है लेकिन आपको इसके लिए फंडिंग चाहिए फंडिंग कहां से आएगी। जिसके पास बहुत सारा पैसा बच्चा हुआ है जिसके पास बहुत सारा पैसा रखा हुआ है जो आपकी हेल्प कर सकता है। लेकिन अगर आप अपने आइडिया को उससे फंड निकालने के लिए अच्छी तरह से अगर रिप्रेजेंट नहीं कर रहे हो तो फिर दिक्कत हो सकती है। क्योंकि आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल नहीं है। आपके अंदर इंटरैक्शन स्किल नहीं है।
-
इमोशनली इंटेलिजेंट (Emotionally Intelligent)
आपको इमोशनली इंटेलिजेंट होना पड़ेगा इमोशनल इंटेलिजेंट कैसे हर बिजनेस के पीछे एक इमोशन होता है। लेकिन my dear इमोशंस को जितना बिजनेस से आप दूर रखोगे ना उतना अच्छा होगा ऐसा लोग कहते हैं। लेकिन हर बिजनेस को चलाने के पीछे एक इमोशन जरूर होता है। की मुझे इस बिजनेस को सफल करके दिखाना है वो आप में अगर इमोशनल इंटेलिजेंस है तो फिर कोई भी ऐसा बिजनेस नहीं है। जिसको आप मास्टर नहीं कर सकते ।
लीडरशिप और मैनेजमेंट हुनर (Leadership And Management Skills)
अपनी टीम को कैसे लीड करना है और कैसे अपने काम को मैनेज करना है वो आपको आना चाहिए। अगर आप किसी भी बिजनेस को सक्सेसफुल बनाना चाहते हैं। तो आपके अंदर होनी चाहिए और आपको मैनेजमेंट स्किल आनी चाहिए। लीडरशिप क्या होती है अगर 100 भेड़ बकरियां का कमांडर अगर किसी शेर को बना दिया जाए तो वो किसी भी लड़ाई को जीत सकते हैं। लेकिन अगर 100 शेरों का कमांडर किसी बकरे को बना दें किसी भेड़िए को बना दे किसी भेड़ को बना दे तो वो युद्ध नहीं जीत सकते लीडर का बहुत असर पड़ता है।
आज जितने भी बड़े-बड़े बिजनेस है उनको जो बनाने वाला था उसका जो लीडर था एक वो जो बंदा था उसके पीछे उसमें लीडरशिप quality थी उसमें बहुत बड़ी टीम को संभालने की हिम्मत थी। उसके अंदर मैनेजमेंट स्किल था। अगर आपके पास में 100 लोग है काम करने के वाले आपके पास में 100 मशीन रखी हुई है। अगर आप उसको मैनेज करना नहीं जानते तो आप अपने बिजनेस को सफल नहीं कर पाओगे।
मैनेजमेंट के अंदर सब कुछ आ जाता है
-
टाइम मैनेजमेंट (Time Management)
दोस्तों किसी भी काम जल्दी और सही समय मे पूरा करने के लिए आपको अपने टाइम को मैनेज करना आना चाहिए तभी आप अपने बिजनेस को जल्दी ग्रोव कर पाओगे।
-
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Project Management)
अगर आप किसी नए प्रोडक्ट पर काम कर रहे हो तो भाई इस प्रोडक्ट के लिए कितना खर्चा करना है इसमें क्या-क्या दिक्कतें आने वाली है इसकी टाइमलाइन क्या है इसमें कितना प्रॉफिट होने का चांस है। अगर आपको ये सब चीजें पता होना चाहिए।
-
फाइनेंशियल मैनेजमेंट (Financial Management)
पैसा कहां से आ रहा है और कहां पर जा रहा है और जहाँ पर पैसा जा रहा है। वहां से फिर वापस कितना आ रहा है। किसी बिजनेस में सबसे इंपॉर्टेंट बात होती है क्योंकि बिजनेस किसको बोलते हैं भाई जिससे पैसा कमाया जाए। मैन फंडा मैन टारगेट मैन फंडा में टारगेट होता है बिजनेस का पैसा कमाना है तो अगर आप वहां से पैसा ही नहीं निकाल पा रहे हो तो फिर उस बिजनेस का कोई फायदा नहीं है। आपके अंदर टीम वर्क होना चाहिए। इसलिए अगर किसी भी बिजनेस को सक्सेसफुल बनाना है ना तो आपके अंदर लीडरशिप होनी चाहिए और मैनेजमेंट स्किल होनी चाहिए।
प्रॉब्लम सॉल्विंग और डिसीजन मेकिंग (Problem Solving and Decision Making)
हर समस्या का समाधान अगर आप ढूंढ पाते हैं। बड़ी जल्दी लोगों को समझा पाते हैं की भाई इस समस्या का समाधान है ये प्रोडक्ट यह मेरी सर्विस और आप अच्छा डिसीजन ले पाते हैं कौन सा करना और कौन सा नहीं करना तो आप अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे अपने बिजनेस से। अगर आप 1 करोड़पति बनना चाहते हो या आप बिजनेस करते हो तो आपके अंदर प्रॉब्लम सॉल्विंग और डिसीजन मेकिंग स्किल का होना बहुत-बहुत जरूरी है। प्रॉब्लम सॉल्विंग क्या होता है इंसान को बहुत पहले कहीं पर बहुत जल्दी पहुंचाना था। तो उसने क्या किया पेर तो कम पड़ रहे है टायर बना देते हैं टायर का आविष्कार कर दिया।
जब टायर बने तो भाई अब टायर से भी काम नहीं चल रहा इंजन बना दिया और कार बना दी अब उससे भी जल्दी पहुंचने लग गए। उसके बाद फिर प्रॉब्लम खड़ी हुई है भाई मेरे को तो दो घंटे में पहुंचना है। दिल्ली से बेंगलुरु अब क्या किया जाए की भाई एरोप्लेन का आविष्कार कर देते हैं बन गया एरोप्लेन। अगर आप में ये वाली प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल है तो डेफिनेटली जो आपका प्रोडक्ट होगा वो लोगों की प्रॉब्लम को सॉल्व करेगा और आपके प्रोडक्ट की सेल अच्छी खासी होगी जब सेल अच्छी होगी तो आप बहुत सारा पैसा कमाएंगे।
-
डिसीजन मेकिंग स्किल (Decision Making Skills)
डिसीजन मेकिंग स्किल मतलब आप डिसाइड कर पाव की ये काम करना है इस आइडिया पर काम करना है या नहीं करना है। जितना आपको ये पता होना चाहिए की इस आइडिया में मुझे काम करना है। उतना ही आपको ये भी पता होना चाहिए की इस आइडिया पर मुझे काम नहीं करना है। क्योंकि नहीं वाली चीजों को पहले दूर करना जरूरी होता है। method of element सबसे पहले उन चीजों को दूर कर दो जिनकी कोई इंर्पोटेंस नहीं है। जहां से आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला उचित फैसला लेने की क्षमता आप में होनी चाहिए और अगर कोई आपने फैसला ले लिया ना तो फिर उसको करके दिखाने की हिम्मत उतना जिगरा आपके अंदर होना चाहिए।
सपोर्ट और मोटिवेशन की स्किल (Support and motivation skills)
अगर आप एक अच्छा इंसान है और आप अच्छे खासे मोटिवेट रहते हैं और अपने साथ वालों को बहुत ज्यादा मोटिवेट करके रखते हैं तो डेफिनेटली आपका बिजनेस किसी ना किसी टाइम एक नंबर पर होगा। दोस्तों जब आपने बिजनेस करने की सोच ही ली है ना तो क्यों ना इस तरह से बिजनेस करें की वो एक मिसाल बन जाए। अगर आपको किसी भी बिजनेस में सफलता हासिल करनी है उससे बहुत अच्छे खासे पैसे कमाने हैं तो आपके अंदर सपोर्ट और मोटिवेशन की स्किल होनी चाहिए अब ये क्या होती है। सबसे पहले एक अच्छा बिजनेसमैन बनने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनना होगा।
उस इंसान के साथ में लोग कभी खड़े नहीं रहेंगे जो इंसान के काम नहीं आए जो एक अच्छा इंसान नहीं बन सकता वो एक अच्छा बिजनेसमैन कभी नहीं बन सकता। एक अच्छे इंसान में क्या होता है हमेशा खुश रहना है उसको कोई आए कोई जाए किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। i am good human मैं अपने में खुश हूं डेटशीट। हेल्प करना है हेल्प करने के लिए किसी को बहुत बड़ा राजा बनने की जरूरत नहीं है। आपसे जितना हो सके हेल्प करनी है जहां पर दवाएं काम नहीं आती जहां पर आपकी मेहनत काम नहीं आती वहां पर किसी ना किसी की दुआएं काम आ जाती है।
अगर आप एक अच्छा इंसान बनोगे तो आप कोशिश करोगे की ऐसा प्रोडक्ट बनाऊं जो किसी के भाव को तकलीफ ना करें। किसी के साथ निष्पक्षता ना करे आप में क्षमता होनी चाहिए मोटिवेशन स्किल की यानी की आप खुद मोटिवेट रह पाए और आपकी जो टीम है जो आपके बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपके साथ आपके जितनी या उससे थोड़ी बहुत कम भी अगर मेहनत कर रही है। तो उसको मोटिवेट करने की आप में स्किल होनी चाहिए। जब तक आपकी सेना मोटिवेट नहीं होगी आप कैसे पैसा कमाएंगे वहां से अकेले तो काम कर नहीं सकते एकदम माहौल बनाने वाली ताकत होनी चाहिए आप में मनोबल बड़ाने वाली बाते आपके महू से हर टाइम निकलती रहनि चाहेए ताकि जो भी सुने उसको लगे की वह इस बंदे के साथ काम करके मजा आ गया।
अगर आप एक अच्छा इंसान बनो आपके अंदर अगर सपोर्ट स्किल अच्छी होगी तो आप बेहतर कस्टमर सर्विस भी दे पाएंगे क्योंकि and off day हर बिजनेस का टारगेट ये होता है कि भाई मुझे अपना प्रोडक्ट बेचना है लेकिन वो बांदा वो कस्टमर दोबारा आपके पास कब आएगा जब आप उसको प्रोडक्ट के साथ-साथ एक बेहतर कस्टमर सर्विस दे पाओ और उसके लिए जरूरी है की आप एक अच्छा इंसान बनो इसीलिए सपोर्ट और मोटिवेशन स्किल भी बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है।
Conclusion
दोस्तों किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए मुझे पता है स्किल की कोई कमी नहीं है इस दुनिया में कम से कम 100+ स्किल होगी जो हर इंसान के अंदर होनी चाहिए। मैंने मोटी-मोटी आपको वो चार स्किल बताई है जिस से आप किसी भी बिजनेस से पैसे कमा सकते हो। मैं उम्मीद करता हूं आपको पोस्ट अच्छा लगा होगा खूब मेहनत कीजिए अपने बिजनेस को सफल बनाओ और जब अच्छा खासा पैसा कमाओ तो अपने साथ-साथ दूसरों पर भी जरूर खर्च करें। जरूरतमंद लोगों पर खर्च करें और ऊंचा नाम कमा कर देश में अपना नहीं बल्कि दुनिया में देश का नाम करने की कोशिश करें।