बुद्धिमान कैसे बने | Intelligent बनने के 7 आदतें | 7 Habits Make You Intelligent

How to become intelligent in Hindi - दोस्तों इस पोस्ट में आप अत्यधिक प्रभावशाली लोगों की वो सात बातें जानेंगे जो आपको सिखाएंगे कि कैसे एक अच्छा स्वभाव उत्पन्न करें। लोगों के साथ अच्छे रिश्ते कैसे बनाएं कामयाब होने के लिए कौन सी आदतों को फॉलो करें और आप ये भी सीखेंगे कि एक हाइली इफेक्टिव इंसान कैसे बने।

प्रोएक्टिव बने (Be Proactive)

दोस्तों आपके आसपास में जो कुछ भी हो रहा है वो आपके हाथ में नहीं है। लेकिन आप उस पर कैसे प्रभाव करते हैं ये पूरी तरह से आपके हाथ में है Proactive होने का मतलब ये है कि दूसरे लोगों का कैसा भी बर्ताव हो उससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। Proactive होने का मतलब ये होता है कि चाहे आपके आसपास किसी भी सिचुएशन हो उसका आपके ऊपर कोई बुरा प्रभाव नहीं हो एक Proactive इंसान को इससे फर्क नहीं पड़ता कि लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं और क्या बोल रहे हैं क्योंकि जो वो बोल रहे हैं उससे यह पता चलता है कि वह खुद इस दुनिया को किस नजर से देखते हैं। एक Proactive इंसान को कोई फर्क नहीं पड़ता पता कि मौसम कैसा है या आसपास क्या हो रहा है या सिचुएशन कैसी है एक प्रोएक्टिव इंसान की जिंदगी में चाहे कितना भी बुरा वक्त आ जाए वह कभी भी उससे परेशान नहीं होता एक प्रोएक्टिव इंसान बुरे से बुरे हालात में भी अपने काम पर फोकस करता है।

प्रोएक्टिव का उल्टा होता है रिएक्टिव और जो लोग रिएक्टिव होते हैं वो अपने आसपास की सिचुएशन से प्रभावित हो जाते हैं। रिएक्टिव इंसान हमेशा कंप्लेन करता रहता है। एक रिएक्टिव इंसान खुद को सही और दूसरों को गलत साबित करने में लगा रहता है। एक रिएक्टिव इंसान का का मूड टीवी की तरह होता है। जिसका रिमोट कंट्रोल दुनिया के हाथ में होता है। वो दुनिया जब चाहे उसके मूड को चेंज कर सकती है लेकिन प्रोएक्टिव इंसान अपना रिमोट कंट्रोल हमेशा अपने पास रखता है इसलिए प्रोएक्टिव बने रिएक्टिव नहीं।

अंत क्या होगा माइंड में रखकर शुरुआत करें (Begin with the end in mind)

आप अपनी लाइफ में क्या हासिल करना चाहते हैं वो आपको बहुत अच्छे से पता होना चाहिए। किसी भी चीज को हासिल करने के लिए उसका ब्लूप्रिंट आपके दिमाग में होना चाहिए ताकि आप अपनी डायरेक्शन से भटक न जाएं। आपका हर एक्शन आपके लक्ष्य की तरफ होना चाहिए। हर दिन आपको किसी ना किसी समस्या का सामना करना पड़ता है और अगर आपको उस समय नहीं पता है कि क्या चीज है जो आपके लिए सबसे जरूरी है तो आप अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे। अगर आप केवल मटेरियल चीजों में ही लगे रहे तो आप अपनी फैमिली अपने दोस्तों और अपने बच्चों से अच्छे रिश्ते कैसे बना पाएंगे।

आपकी लाइफ में सबसे कीमती चीज क्या है वो आपको बहुत अच्छे से पता होना चाहिए। आप अपनी लाइफ में जो कुछ भी हासिल करना चाहते हो उसके लिए प्लानिंग बहुत ज्यादा जरूरी होती है और अगर आप प्लानिंग करने में फेल हो रहे हैं तो आप उस काम में फेल होने की प्लानिंग कर रहे हैं खुद से पूछो कि जब आप इस दुनिया से चले जाएंगे तब लोग आपको किस काम के लिए याद करेंगे। आपको ये भी ध्यान में रखना है कि जो काम आप हर दिन कर रहे हैं क्या वे आपके वैल्यूज और आपके पर्पस से मिल रहा है।

सबसे पहले वह काम करें जो सबसे जरूरी है (Prioritize Most Essential Task)

आपकी जिंदगी में सबसे जरूरी क्या है वो आपको स्पष्ट पता होना चाहिए ताकि आप सबसे पहले वही करो जो आपके लिए जरूरी है। टाइम को मैनेज करने की जगह खुद को मैनेज करने पर ध्यान दो। जब आपके पास करने के लिए बहुत सारा काम हो तो सबसे पहले अपनी प्रायोरिटी सेट करें प्रायोरिटी सेट करने का मतलब यह है कि आप अपनी जरूरी चीजों को सबसे पहले नंबर पर रखें अगर आपको किसी को ना बोलने की जरूरत हो तो उस समय बेशक आपको ना बोल देना चाहिए अगर उस समय आपके पास करने के लिए बहुत जरूरी काम हो तो अगर आपके पास करने के लिए बहुत सारा काम है तो उन काम को ना बोले जो आपकी प्रायोरिटी में नहीं आते हैं।

हर दिन आपके पास करने के लिए बहुत सारी चीजें होती हैं लेकिन आपको बहुत ध्यान से वही काम करना है जो आपको अपने लक्ष्य की तरफ ले जाए आपके लिए जरूरी काम करना उतना ही आसान होगा जितना कि आपको ये पता होगा कि क्या करना है यानी कि जितने अच्छे से आपको अपनी प्रायोरिटी पता होंगी उतने ही अच्छे से आप जरूरी काम कर पाएंगे अगर आपको एक इफेक्टिव इंसान बनना है तो आपको सबसे पहले वही करना है जो आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।

हमेशा दूसरों को जिताए (Think Win Win)

अगर आपकी जीत और किसी और की हार होती है तो उनके साथ आपके कभी भी अच्छे रिलेशन नहीं बन सकते इसलिए हमेशा कुछ ऐसा करने की कोशिश करें जिससे आपकी भी जीत हो और सामने वाले की भी जीत हो चाहे वो आपका दोस्त हो आपका सहपाठी हो आपका बॉस हो या आपका एंप्लॉय हो हमेशा लोगों के साथ अच्छा रिलेशन बनाने की कोशिश करें और एक अच्छा रिलेशन आप तभी बना सकते हैं जब आप खुद की और सामने वाले की जीत के बारे में सोचें।

इस बात को हमेशा ध्यान रखें कि अगर आप किसी को हराने की सोच रहे हैं तो आप खुद का ही नुकसान कर रहे हैं एक दूसरे के साथ कंपटीशन करने के बजाय कहीं गुना अच्छा है कि आप उसके साथ मिलकर काम करो मिलकर काम करने से आपको और सामने वाले इंसान दोनों का ही फायदा होता है इसलिए हमेशा अपने पार्टनर के साथ और अपने बच्चों के साथ अपने फ्रेंड्स के साथ कभी भी कोई प्रॉब्लम हो तो विन विन सॉल्यूशन निकालें जिससे आपको भी फायदा हो और उनका भी फायदा हो।

समझने की कोशिश करें, फिर समझाये (Seek To Understand,Then Be Understood)

पहले दूसरों को समझाने की कोशिश करें फिर उम्मीद करें कि वो आपको समझे अगर आप चाहते हैं कि कोई आपको समझे तो पहले आपको उनको समझना होगा कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि कोई कोई प्रॉब्लम लेकर आपके पास आया हो और आपने उन्हें सलाह दी लेकिन वह सलाह उन्हें किसी काम की नहीं लगी। ऐसा तब होता है जब आप सामने वाले की सिचुएशन या उसकी प्रॉब्लम को समझे बिना ही उन्हें सलाह देने लगते हैं। लोग हमेशा उन्हीं को पसंद करते हैं जो पहले उन्हें समझते हैं और फिर उन्हें एडवाइस देते हैं।

एक अच्छा कम्युनिकेटर वही होता है जो पहले सामने वाले की बात सुनता है यानी कि उसकी प्रॉब्लम को समझता है और फिर उन्हें कोई बात बोलता है अगर आप किसी की प्रॉब्लम को सॉल्व करना चाहते हैं तो पहले आपको यह समझना होगा कि उनकी प्रॉब्लम है क्या एक बात हमेशा याद रखें कि आप किसी की मदद तभी कर सकते हैं जब आप उनकी प्रॉब्लम को सही से समझ ले इसलिए हमेशा सामने वाले इंसान को कुछ बोलने या सलाह देने से पहले उसकी समस्याएँ और परिस्थिति को समझने की कोशिश करें। ताकि वो भी आपको समझ सके।

हमेशा मिलकर काम करे (always work together)

हर एक इंसान को किसी ना किसी की मदद की जरूरत होती है और जब कोई एक साथ मिलकर काम करता है तो अकेले करने की जगह एक दूसरे की मदद से वो काम कई गुना बेहतर होता है Synergize का मतलब है तालमेल कायम रखना जब आप लोगों के साथ में मिलकर काम करते हैं तो आपकी कमजोरियों को वो पूरी कर देते हैं। जिससे आपका हर काम परफेक्ट होता है। हर किसी की सोच एक दायरे के बाद लिमिटेड हो जाती है लेकिन जब हम लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं तो उनकी सोच और उनके एक्सपीरियंस हमारे काम आते हैं। जिससे एक बेहतर रिजल्ट आता है।

हर एक इंसान का किसी भी चीज को देखने का नजरिया अलग होता है। यहां पर आपको आपस में समझना होगा ताकि आप साथ मिलकर काम कर सकें और एक साथ काम करने के लिए ये बहुत ज्यादा जरूरी है कि आप एक दूसरे का सम्मान करें कभी भी खुद को सही और दूसरों को गलत ठहराने की कोशिश ना करें। इससे आप साथ मिलकर कभी काम नहीं कर पाएंगे इस बात की गांठ बांध लें कि आप दूसरों के साथ मिलकर कई नई चीजें क्रिएट कर सकते हैं।

खुद को अपग्रेड करना (Sharpen The Saw)

इसका मतलब है हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखना जो आपको आपके लक्ष्य को पाने में मदद करें इसके लिए चाहे तो आप बुक पढ़ सकते हैं कोई कोर्स कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं या किसी से सलाह ले सकते हैं। आपको लगातार खुद को अपने माइंड और बॉडी के लेवल पर अपग्रेड करने की जरूरत है। इसके लिए आप हर दिन थोड़ी एक्सरसाइज और मेडिटेशन कर सकते हैं।

जिससे आप फिजिकली और मेंटली स्ट्रांग बन पाएं और बिना किसी तनाव के अपना काम अच्छे से कर पाएं। आप बेहतर काम कर पाएं और बेहतर बन पाएं। इसके लिए आपको खुद को ब्रेक देकर थोड़ा समय खुद के साथ बिताना चाहिए ताकि आप समझ पाए कि आपको कहां पर और क्या बदलाव करने की जरूरत है आपके पास सबसे कीमती चीज आपका माइंड और आपकी बॉडी है।

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूं कि आप इन सात आदतों को अपने जीवन में जरूर अपनाएं जिससे आप एक हाइली इफेक्टिव इंसान बनेंगे। और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना और आपको ऐसे ही मोटिवेशनल पोस्ट मिलती रहेगी जिससे आप अपने अंदर कुछ बदलाव ला पाएं और जीवन में कामयाबी की ओर बढ़ें धन्यवाद।

Previous Post Next Post